तोरवा छठघाट में नवजात शिशु की मिली लाश, आम लोगों ने कहा-शर्मशार हो रही है मानवता

 

बिलासपुर। छठ महापर्व मनाने तोरवा में भव्य तैयारी की जा रही है इसी बीच पानी में तैरती एक नवजात शिशु की लाश मिलने की घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। आम लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मानवता शर्मशार हो रही है। शासन प्रशासन और पूजा समिति के संयुक्त तत्वाधान में घाट में की जा रही तैयारियों के बीच ऐसी घटना सामने आई है जो निंदनीय है।

शहर के तोरवा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब छठ घाट के पास झाड़ियों से बहकर नदी किनारे में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ मिला। सुबह टहलने आए लोगों ने जब यह नज़ारा देखा तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेज दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छठ घाट के पास स्थित झाड़ियों से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने जब पास जाकर देखा, तो वहां एक नवजात का शव पड़ा था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
नवजात दो दिन का लग रहा, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा
सीएसपी नियमितेश सिंह सिंह ने बताया कि “नवजात शिशु एक या दो दिन पुराना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक तौर पर यह कहा जा सकता है कि शिशु की मृत्यु दो-तीन दिन पहले हुई होगी, लेकिन वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!