September 19, 2024

दूल्हा-दुल्हन को उपहार में मिल रहा हेलमेट

छत्तीसगढ़ में इन दिनों सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. हादसों को रोकने और हादसे में किसी की जान न जाए, इसे लेकर अनोखी पहल की जा रही है …..

शादी में वर वधु को उपहार के तौर पर हेलमेट गिफ्ट कर रहा है.

बिलासपुर. दोपहिया मोटर साइकिल चलlते समय बहुत से लोग हेलमेट का उपयोग नहीं करते, दुर्घटना घट जाने पर हेलमेट का महत्व याद आता है, वहां चालक की मृत्यु हो जाती है या वहां चालक घायल हो जाते हैं एव परिवार में मुखिया के चले जाने से भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है ऐसे मैं कार मैं सीट बेल्ट या दोपहिया वाहन में वाहन चलlते समय हेलमेट लगाने के लिए समाज के लोगों को जागृत किया जा रहा है इस अभियान को छत्तीसगढ़ में कसौधन वैश्य समाज की शादी में दूल्हा दुल्हन को भेट में हेलमेट प्रदान कर जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही पैम्फलेट भी वितरण किया जा रहा है अखिल भारतीय कसौंधन वैश्य महासभा ट्रस्ट पंजीकृत के राष्ट्रीय उपाध्‍यक्ष एव बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता ने कहा की सभी वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं तथा कlर में भी सीट बेल्ट का उपयोग करें, अक्सर आपने देखा होगा या देखा गया है कि वाहन चलlते समय हेलमेट ना पहन कर लापरवाही करते हैं और ऐसे में दुर्घटना घट जाती है तो परिवार वाले के ऊपर दुख का पहाड़ टूट जाता है, ऐसा देखा भी गया है कि जब लाल सिग्नल हो तो वहां चालक जल्दीबाजी में सिग्नल को तोड़ कर आगे बढ़ जाता है, मोबाइल में बात करते हुए वाहन चलlते हैं जिसे भी बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं इसलिए हम सब की एक ज़िम्मेदारी बनती है कि समाज को लोगों को इस हेलमेट लगाने के अभियान को जागृत किया जाना चाहिए, बच्चे हो या बूढ़े या जवान सभी को हेलमेट का उपयोग अनिवार्य करने के लिए निवेदन किया जा रहा है इस अभियान के लिए समाज के लोगों से संपर्क किया जा रहा है साथ ही विवाह संबंध कार्यक्रम के लिए सुचना देने के लिए निवेदन किया जा रहा है इस हेतु समाज के कार्यालय उत्सव कार्ड नागो राव स्कूल चौक आयुर्वेदिक कॉलेज के पास करबला रोड, जूना बिलासपुर में सूचना देने हेतु निवेदन किया गया है ताकी उपहार स्वरूप हेलमेट प्रदान किया जा सके l
इन दिनों संपन्न परिवारों के छोटे-छोटे बच्चे भी जब किसी जन्मदिन की पार्टी से लौटते हैं, तो उन्हें रिटर्न-गिफ्ट मिलती है। यह न सिर्फ एक सामान की शक्ल में रिटर्न गिफ्ट के बजाए उन्हें उपहार स्वरूप हेलमेट दीया जाना चाहिए ताकि उनकी जिंदगी सुरक्षित रहे , यह एक पूरी जिंदगी का तोहफा भी है जिनके घर-दफ्तर, कारोबार में लोग काम करते हैं, और दुपहिया चलाते हेलमेट नहीं लगाते। लोगों को जान बचाने वाले इस सामान के तोहफे का चलन बढ़ाना चाहिए।

आखिर क्यों दूल्हा-दुल्हन को उपहार में मिल रहा हेलमेट, ये है वजह- दूल्हा-दुल्हन को उपहार में हेलमेट दिया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में इन दिनों दूल्हा-दुल्हन को हेलमेट गिफ्ट किया जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार क्यों दूल्हा-दुल्हन को हेलमेट गिफ्ट किया जा रहा है? दरअसल छत्तीसगढ़ में इन दिनों सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. हादसों को रोकने और हादसे में किसी की जान न जाए, इसे लेकर अनोखी पहल की जा रही है. अखिल भारतीय कसौंधन वैश्य महासभा ट्रस्ट पंजीकृत के राष्ट्रीय उपाध्‍यक्ष एव बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता ने कहा की कंसोधन वैश्य गुप्ता समाज ने एक अनोखी पहल शुरू की है. समाज के वरिष्ठ जन शादियों में पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को हेलमेट भेंट कर रहे है.

सिर पर चोट लगने से होती है मौत: इतना ही नहीं मंच पर जाकर समाज के लोगों से अपील कर रहे है कि वे बढ़ते सड़क हादसे के प्रति जागरूक बने और हेलमेट का प्रयोग करें, ताकि कभी दुर्घटना का शिकार हो तो सिर में चोट न लगे और उनकी जान बच जाए.समाज की ओर से सुरक्षित यातायात के लिए समाज में जागरूकता लाने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि हेलमेट के कितने फायदे होते हैं?
दो पहिया मोटर साइकिल चलाते समय बहुत से लोग हेलमेट का उपयोग नहीं करते, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. यही कारण है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है. समाज की ओर से निर्णय लिया गया है कि शादी में पहुंचकर वे दूल्हे-दूल्हन को हेलमेट भेंट करेंगे. दूल्हा-दुल्हन दोनों ही हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन में सवार होंगे, जिससे कभी कोई अनहोनी भी हुई तो उनकी जान नहीं जाएगी. इसी तरह कार चलाने वालों को भी जागरूक किया जा रहा है ताकि वे कार चलाते और बैठे रहने के दौरान सीट बेल्ट का उपयोग करें. इन दिनों दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा जान बाइक चलाने वालों की होती है. बाइक चलाने वालों की मौत के पीछे का कारण अधिकतर हेलमेट का न होने होता है. ऐसे लोगों की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत भी हो जाती है. यही कारण है कि लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की जा रही है.इस बीच अखिल भारतीय कसौंधन वैश्य महासभा ट्रस्ट पंजीकृत के दवारा समाज की इस अनोखी पहल की हर कोई सराहना कर रहा है. ये समाज की शादी में वर वधु को उपहार के तौर पर हेलमेट गिफ्ट कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सपना एनजीओ महिला समिति व पर्यावरण प्रेमी प्रकाश केडिया ने संयुक्त रूप से 101 फलदार पौध रोपण किया
Next post रेल प्रशासन द्वारा बंद की गई सड़क को पुनः खोलेने सर्वदलीय एवं जन संगठनों का संयुक्त मंच ने सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!