सक्ती जिले के प्रवासी मजदूर का केरल में निर्मम हत्या अत्यंत दुखद – डॉ. महंत
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने केरल में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर की मॉब लिंचिंग से मृत्यु पर तत्काल हस्तक्षेप कर न्याय एवं पीड़ित परिवार को सहायता (मुआवजा) प्रदान करने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, केरल राज्य के पलक्कड़ ज़िले में घटी एक हृदयविदारक एवं अमानवीय घटना में छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के निवासी, प्रवासी श्रमिक श्री रामनारायण बघेल की केवल संदेह के आधार पर कथित रूप से मॉब लिंचिंग कर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि देशभर में कार्यरत प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, मृतक रामनारायण बघेल के शरीर पर 80 से अधिक गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जो इस अपराध की भयावहता को स्पष्ट दर्शाता हैं। ऐसे में इस प्रकरण में त्वरित, निष्पक्ष एवं कठोर कार्रवाई किया जाये। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से केरल सरकार से तत्काल समन्वय स्थापित कर उच्चस्तरीय हस्तक्षेप किया जाए, जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा एवं कानूनी कार्रवाई किया जाये।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, मृतक की पार्थिव देह को अतिशीघ्र एवं सम्मानपूर्वक छत्तीसगढ़ लाने हेतु राज्य शासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ किया जाएँ, ताकि पीड़ित परिवार अंतिम संस्कार कर सके। पीड़ित परिवार इस समय गहरे मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक संकट से गुजर रहा है।
1.पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता (एक्स-ग्रेशिया) प्रदान की जाए।
2.परिवार के एक पात्र सदस्य को सरकारी सेवा में नियुक्ति देने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए।
3.भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए अंतर-राज्यीय समन्वय तंत्र को और सुदृढ़ किया जाए।


