मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी, दुकानें, सड़कें और कॉलोनियां हुई जलमग्न, स्मार्ट सिटी का दावा हुआ फेल

रायपुर. राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे की दो घंटे की बारिश ने सारे दावे फेल कर दी निगम की लापरवाही का नतीजा राजधानी वाशियों को भोगना पड़ा हैरान करने वाली बात ये है,की 2 घंटे की बारिश से जब राजधानी पानी पानी हो गया तो लगातार बारिश हो जाने पर क्या स्थिति होगी इसके बावजूद सरकार व प्रशासन के रैवैये में कोई बदलाव नही होगा क्योंकि ऐसा नही है कि इसी वर्ष ऐसा हुआ है,ऐसा हर साल बारिश के महीनों में होता है, लेकिन शासन व प्रशासन ऊना वही रटा रटाया जबाब दे देता है कि तैयारी पूरी थी ऐसा हो गया वैसा हो गया वही राजधानी के  पॉश इलाके जैसे गुढ़ियारी, शिवानंद नगर,आजाद चौक, तात्यापारा समेत कई इलाकों पर आज की बारिश से जलभराव की स्थिति देखने को मिली।

बता दें कि करीब 2 घन्टे की बारिश ने राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न कर दी। जिससे जनता त्रस्त दिखाई दे रही है। बात करें शिवानंद नगर की तो हर साल यहां जलभराव की स्थिति दिखाई देती है।  इस संदर्भ में जब हमने समाजसेवी अनु अरुण सिंह से बात की तो उन्होंने कहा हर साल शिवानंद नगर में जलभराव की स्थिति दिखाई देती है और यहां के पार्षद इसे नजरअंदाज करते हैं।

साथ ही अनु अरुण सिंह ने कहा कि मैंने उक्त वीडियो को पश्चिम विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा उन्होंने मैसेज सीन तो किया मगर कोई रिप्लाई अभी तक नहीं दिए। इधर जनता त्रस्त है,सत्ता में बैठे लोग मस्त हैं,ऐसे समय मे जनप्रतिनिधि जनता को ढांढस भी नही बंधा सकते जिसे लेकर नागरिकों में आक्रोश है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!