पेड़ से टकराते ही कार में लगी भीषण आग

बिलासपुर। तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में भीषण आग लग गई। आनन-फानन में कार सवार दो युवकों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस घटना से कार जलकर खाक हो गई है।
रतनपुर पुलिस ने बताया कि नेवसा निवासी सतीश कश्यप ट्रांसपोर्ट का काम करता है। वहीं, मुकेश कुमार कोरी (28) मोबाइल दुकान चलाता है। दोनों नेवसा से पोड़ी जा रहे थे। रतनपुर-केंदा मार्ग पर 9 अक्टूबर की रात 8.30 बजे सिल्ली मोड़ गहिला नाला के पास पहुंचे थे। उसी समय तेज रफ्तार में दो कार आमने-सामने आ रही थी। कार क्रमांक सीजी 10 बीडी 1994 के ड्राइवर सतीश कश्यप ने बचने की कोशिश की। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से में आग लग गई। इस हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों ने दौडक़र कार सवार सतीश और मुकेश को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

