सिविल डिफेंस टीम ने दिखाई इंसानियत की मिसाल मिर्गी से गिरे यात्री को मिली समय पर मदद, बची जान..

 

बिलासपुर. 24 अक्टूबर की दोपहर बिलासपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 रोज़ की तरह यात्रियों की चहल-पहल से भरा हुआ था। तभी अचानक एक यात्री, जिसे मिर्गी का दौरा पड़ा, प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा। गिरने के दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आ गई और आसपास अफरा-तफरी मच गई।

लेकिन इस अफरा-तफरी के बीच सिविल डिफेंस की टीम ने अद्भुत सजगता और संवेदनशीलता का परिचय दिया। टीम के सदस्य बिना किसी विलंब के घायल यात्री की मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया और पास ही मौजूद एलाइट हॉस्पिटल के कर्मचारियों की सहायता से आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यात्री को एम्बुलेंस के माध्यम से शीघ्र CIMS अस्पताल भेजा गया।

सिविल डिफेंस टीम की तत्परता और इंसानियत भरे रवैये के चलते यात्री को समय पर इलाज मिल सका और अब वह खतरे से बाहर है।

यह घटना इस बात का प्रमाण है कि जब मानवीय संवेदना कर्तव्य के साथ जुड़ती है, तो समाज में सेवा और सहानुभूति की एक सुंदर मिसाल बनती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!