वेतनमान सुधार की घोषणा लागू कराने-लिपिक वर्ग आंदोलित
बिलासपुर. छ.ग.प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ अपने बहुप्रतिक्षित मांग वेतन विसंगति को भूपेश बघेल मुख्य मंत्री छ.ग.शासन के घोषणा के अनुरूप पूर्ण कराने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरूवात कर दिए है।इस संबंध में जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि प्रांतीय निकाय के निर्देश पर भूपेश बघेल , मुख्य सचिव एवं सचिव सामान्य प्रशासन के नाम पर जिला कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में एकसूत्रीय मांग लिपिको के ग्रेड पे में बढ़ोतरी किए जाने की मांग की गई। सहायक ग्रेड -03 को छठवे वेतनमान के अनुरूप 2400 ग्रेड पे, सहायक ग्रेड-02 को 2800 एवं सहायक ग्रेड-01 को 4200 ग्रेड पे देने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री ने लिपिको की पीड़ा को समझा और वेतनमान में सुधार के लिए 17 फरवरी 2019 को बिलासपुर की त्रिवेणी सभा गृह में घोषणा की गई थी। घोषणा के अनुरूप जल्द से जल्द आदेश प्रसारित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौपने वाले लिपिको में मुख्य रूप से हेंमत बघेल, वर्षारानी चरण, सुनील नायडू, राखी कौशिक, शिला पिल्ले, हितेश वैष्णव, विकास तिवारी, विजय तिवारी, देवेन्द्र ठाकुर, सूर्यप्रकाश कश्यप, प्रदीप शर्मा, प्रदीप तिवारी, उमेश पटेल, देवेन्द्र पटेल, प्रशांत पाण्डेय, मन्नू श्रीवास्तव,कैलाश सूर्यवंशी, सौरभ मजूमदार, सागर चौबे, असीत यादव, उमेश चक्रधारी, सुमंत यादव, अश्वनी भीमटे, विजय यादव, पुष्पा श्रीवास्तव, मनोज साह, पंकज सिंदार, अरविंद गहवई, कन्हैया मिश्रा, गोविंद वैष्णव, अशोक सिंह, अभिषेक थवाईत, अवनीश पाण्डेय, कादिर जी, घनश्याम दुबे, नितेशगाडलिब, मो.शारिक, परमेश्वर जगत, थावरे , मोहन यादव, लिखन भारद्वाज, संजय नेताम, सुदीप दत्ता, हरीश, लिखन भारद्वाज, मुकेश लिन्होरे, अभिजित मिश्रा, शत्रुहन धुव, कादर बेग, मिश्रा ,राजनारायण भट्ट, संदीप वैष्णव, सोमेश्वर नवरंग, चंद्रशेखर नोर्के, श्यामानंद जायसवाल के साथ सैकड़ो की संख्या में लिपिक वर्गीय कर्मचारी साथी उपस्थित रहें।