December 30, 2022
VIDEO : कलेक्टर ने दी नूतन वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कलेक्टर सौरभ कुमार ने बिलासपुर वासियों को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि नया वर्ष सभी के लिए अच्छा हो सभी स्वस्थ रहे। कलेक्टर सौरभ कुमार ने चंदन केसरी संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में रीपा योजना के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गांव में ही काम मिल सके। उन्होंने कहा कि कुम्हार और बढ़ई का काम करने वालों को रीपा योजना में काम करने का मौका मिलेगा।
उन्होने कहा कि रेत चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 480 टैक्टर वाहन जब्त किए जा चुके हैं। अभी यह देखा जा रहा है सुबह के समय और शाम के समय अवैध तरीके से रेत का उत्खनन टै्रक्टर के माध्यम से की जा रही है। रेत चोरी रोकने के लिए पुलिस और खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई कराई जाएगी। कोरोना महामारी की आशंका पर उन्होंने कहा कि बिलासपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है। फिर भी गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा।