कलेक्टर ने ग्रामीण को दी जमीन, पड़ोसी ने कर लिया कब्जा, पीड़ित ग्रामीण ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की
बिलासपुर. ग्राम पंचायत सेंदरी के रहने वाले एक भूमिहीन किसान को तत्कालीन कलेक्टर ठाकुरराम सिंह ने तीन डिसमील जमीन दिलवाई थी। ग्रामीण ने दो डिसमील जमीन में कच्चा मकान बनवा लिया। खाली पड़ी एक डिसमील जमीन पर पड़ोसी ने कब्जा कर लिया है। कब्जा मुक्त करवाने के लिए पीड़ित ग्रामीण ने कलेक्टर से शिकायत की है।ग्राम पंचायत सेंदरी के रहने वाले सिद्धनाथ कुर्रे(80) के पुत्र बहोरसाय ने अपनी शिकायत में बताया कि वे भूमिहीन हैं। उसके परिवार के किसी भी सदस्य के पास निजी जमीन नहीं थी। करीब 12 साल पहले उनके पिता ने घर बनाने के लिए जमीन दिलवाने कलेक्टर से निवेदन किया था। तब तत्कालीन कलेक्टर ठाकुरराम सिंह ने सिद्धनाथ को तीन डिसमील जमीन दिलवाई थी। परिवार दो डिसमील जमीन पर कच्चा मकान बनाकर परिवार के साथ रहने लगा। इस बीच सिद्धनाथ अपनी बहन के घर रहने के लिए चले गए। सेंदरी में उसका बेटा बहोरसाय कुर्रे परिवार के साथ रहता है। एक डिसमील खाली जमीन बची है । उसमें पड़ोसी ने कब्जा कर लिया है। बार-बार कहने के बाद भी खाली नहीं कर रहा है। बलपूर्वक निर्माण कार्य करवा रहा है। इसकी शिकायत पंचायत और गांव वालों से की , लेकिन कोई मदद करने सामने नहीं आया। तत्कालीन कलेक्टर द्वारा दिलवाई गई तीन डिसमील जमीन का दस्तावेज भी हैं। इसके बावजूद जबरन कब्जा कर लिया गया है। कोनी थाना में शिकायत की पर कोई फायदा नहीं मिला Iशिकायकर्ता बहोरसाय कुर्रे ने बताया कि इससे पहले कब्जा का विरोध करने पर विवाद भी हुआ था। इसकी शिकायत कोनी थाना में की थी। वहां भी जमीन का दस्तावेज जमा किया था। इसके बावजूद पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। कब्जा करने वाले प्रभावाशाली होने के कारण पुलिस हाथ पीछे खींच लिया। शिकायतकर्ता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।