कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

बिलासपुर.  कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने  साप्ताहिक जनदर्शन में दूर दराज से आए सैकड़ों ग्रामीणों की निजी और सामुदायिक समस्याएं इत्मीनान से सुनी और अधिकारियों को जल्द निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनदर्शन में आए किसानों से चर्चा कर खेती-किसानी के ताजा हालात और खाद-बीज की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार एवं सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल ने भी लोगों की समस्याएं सुनी।
साप्ताहिक जनदर्शन में कोटा ब्लॉक के ग्राम करगीकला के सरपंच सहित ग्रामीणों ने शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि लगभग 10 एकड़ शासकीय भूमि पर अशोक प्रजापति एवं किशन प्रजापति के द्वारा अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर अवैध रूप से ईंट निर्माण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कोटा को जांच के निर्देश दिए है। पुराना सरकण्डा लोधीपारा के अवधेश कुमार क्षत्रीय ने कलेक्टर को आवेदन देकर ट्राईसिकल दिलाने की बात कही। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि वे दिव्यांग है और चलने फिरने में असमर्थ है। साथ ही कहीं आने जाने के लिए उनके पास उचित साधन नहीं है। कलेक्टर ने संयुक्त संचालक समाज कल्याण को आवेदन सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कोटा ब्लॉक की संगीता दुबे ने अपने शिक्षाकर्मी पति के निधन पश्चात अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने इस मामले को जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा। सकरी तहसील के अजय कुमार वस्त्रकार ने कलेक्टर के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदुरी भुगतान की राशि और आवास की तीसरी किश्त की राशि नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। श्री वस्त्रकार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनको मिलने वाली तीसरी किश्त की राशि का भुगतान अभी तक उन्हें नहीं हुआ है। इसके साथ ही आवास योजना में उनके द्वारा किये गये मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया है। कलेक्टर ने मामले को सीईओ जिला पंचायत को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!