कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं
नौकरी के नाम पर ठगी की कलेक्टर से हुई शिकायत
बिलासपुर. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया। जनदर्शन में सैकड़ों आवेदन, विभिन्न मांगों, शिकायतों और जनसुविधा की मांग को लेकर थे। जिनके निराकरण के लिए कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल एवं निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने भी लोगों की समस्याएं सुनी।
बिलासपुर की अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी महिला ने नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार रूपए ठगी करने की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने त्वरित रूप से प्रकरण को एसएसपी को कार्यवाही के लिए भेजा। शासकीय पोस्ट अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास लिंक रोड अधीक्षिका द्वारा कम प्रतिशत वाले छात्राओं को प्रवेश देने की शिकायत की गई है। कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तखतपुर की वृद्व महिला सहित बिरझा बाई सहित कई अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की गुहार लगाई। इन आवेदनों को सीईओ जिला पंचायत देखेंगे। ग्राम कुकदा के पटवारी की शिकायत करते हुए प्रार्थी ने लिखा कि पटवारी के कार्यस्थल से नदारद रहने के कारण किसानों का एग्रीस्टैक पंजीयन के साथ ही अन्य कार्य नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर ने एसडीएम मस्तुरी को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत तिफरा में विभिन्न समाज के लिए आबंटित जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत कलेक्टर से की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मस्तुरी के दिनेश कुमार ने अपने पिता की मृत्यु सांप डसने से होने पर मुआवजे राशि की मांग की है, कलेक्टर ने प्रकरण को एसडीएम मस्तुरी को सौंपा। ग्राम पंचायत सोनबांधा तखतपुर के निवासियों ने बार-बार बिजली बंद होने की शिकायत करते हुए नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। कलेक्टर ने सीएसईबी को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा। जनदर्शन में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत के अनेक प्रकरण पहुुंचे, जिन्हें कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उचित निराकरण के लिए भेजा।