कलेक्टर ने शहर में पदयात्रा कर मतदाताओं को जागरूक किया

 

पुनरीक्षण कार्य का फील्ड पर लिया जायज़ा

बिलासपुर. । कलेक्टर संजय अग्रवाल दूसरे दिन भी आज शहर का दौरा कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जायज़ा लिया। उन्होंने शाम को बिलासपुर के इंदु चौक से लेकर राजीव गांधी चौक तक पदयात्रा कर अभियान के संबंध में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची निर्माण के लिए चुनाव आयोग द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने इलाके के बीएलओ से प्रगति के बारे में चर्चा किया और आ रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि गणना पत्रक भर कर लें। इसके साथ कोई दस्तावेज नहीं लेना है। पत्रक में केवल जानकारी भरना है। गणना फॉर्म में परिवार का कोई भी सदस्य दस्तखत कर सकता है। केवल उसी मतदाता का हस्ताक्षर लिया जाना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने लोगों से मुलाकात कर लोगों को समझाइश दी और जल्द गणना फॉर्म भरकर बीएलओ को देने की अपील की। शहरी इलाके में अभियान की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी, एसडीएम मनीष साहू, जोन आयुक्त प्रवीण शुक्ला भी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!