डीएलएस कालेज जाने वाली रोड की हालत जर्जर

बिलासपुर. आप देखेंगे तो आप को इस रोड में आने का मन नही होगा। इतनी ज्यादा हालात खराब है इस रोड में बड़ी गाड़ी के साथ साथ पैदल चलना दूभर है। आस पास के रहवासि को मजबूर हो के यहाँ से चलना होता है और कब क्या दुर्घटना हो जाये कोई नही बता सकता। इस ओर किसी भी का ध्यान नही है। और आने वाले कुछ दिनों में और दुर्गति होने वाली है। अभी तो बरसात की शुरुआत है। शासन प्रशासन को इस और ध्यान देना होगा। नही तो वहाँ की जनता उग्रवादियों के रूप लेने को मजबूर हो जाएगी। अब देखना ये होगा कि नगरनिगम इस और क्या कदम उठता है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!