प्रदेश की कांग्रेस सरकार पाखण्ड एवं झूठ पर आधारित है : अमर


बिलासपुर. प्रदेश की भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा वादा खिलाफी को लेकर घर-घर पहुंचकर नागरिकों से सीधे रूबरू होकर कांग्रेस द्वारा किए गए वायदो की जानकारी के बारे में पूछे जाने पर लोगों कहा कि, प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है, जो भी वायदे कांग्रेस ने किए थे, कोई भी पूरा नहीं हुआ है, गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाई थी कि, शराब बंदी करेगे, शराब बंदी तो नहीं हुई, उल्टे घर-घर शराब बेचना सरकार ने प्रारंभ कर दिया। वार्डो में साफ-सफाई नहीं हो रही है। विकास के कोई भी कार्य इस सरकार ने नहीं कराये है। लोगों ने कहा कि, कांग्रेस के झूठे वायदों में आकर हम लोगों ने गलत निर्णय लिया है, अब हम लोगों को पछतावा हो रहा है, कोरोना संक्रमण काल के दौरान जो परेशानी आम जनता को हुई, उसकी पूरी व्यथा बताते हुए लोगों ने कहा कि, दवाईयों का टोटा रहा, इलाज ठीक से नहीं हुआ।


इस दौरान श्री अग्रवाल आज बिलासपुर के भाजपा मध्य मण्डल, पूर्वी मण्डल एवं रेल्वे मण्डल के कतियापारा, कासिमपारा एवं बुधवारी बाजार में आम नागरिकों, वार्डवासियों एवं व्यापारियों से मिलकर सरकार के किए वायदों की जानकारी प्राप्त की।   इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत विनोद सोनी, अरविंद बोलर, जयश्री चौकसे, बंधु मौर्य, उदय मजुमदार, निम्मा जीवनानी, मोती गंगवानी, दीपक सिंह, संदीप दास, विजय सिंह, जी.रवि कुमार, चंद्रप्रकाश छाबडा, राकेश लालवानी, बल्लु हरयाणवी, मनीष अग्रवाल, शेखर पाल, रेणुका नागपूरे, उमेश यादव, पल्लव धर, प्रकाश यादव, हरि गुरूंग, नितिन छाबडा, गुल्लु तिवारी, डब्बुराव, डी.एन. तामेश कश्यप, श्यामसुंदर तिवारी, रश्मि मौर्य, आशुतोष शर्मा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!