कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा कोरबा से तखतपुर, पाली, मुंगेली होते हुए बेमेतरा पहुंची

 

रायपुर। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत वोटर न्याय यात्रा का दूसरा दिन कोरबा से शुरू हुआ, वहा से पाली में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, उसके पश्चात रतनपुर में दूसरे दिन की पहली सभा को कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। रतनपुर से यात्रा तखतपुर पहुंची जहां पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हुआ उसके बाद मुंगेली में वोटर अधिकार पदयात्रा हुई, इसके पश्चात विशाल आमसभा का आयोजन स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण मुंगेली में हुआ। मुंगेली से यात्रा नवागढ़ होते हुए बेमेतरा गई जहां पर आम सभा और मसाल जुलूस निकाली गई। यात्रा के मार्गों पर जगह-जगह कांग्रेस जनों ने और आम जनता ने मंच बनाकर स्वागत किया।

रतनपुर और मुंगेली में आम सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि देश में जो संकट पैदा किया है निर्वाचन आयोग ने लोगो के सबसे बड़े अधिकार वोट को छीनने की जो कोशिश की जा रही जगह-जगह पर उसको रोकने के लिये इस देश में लोकतंत्र हमेशा मजबूत रहे इस अभियान को लेकर वोट चोरी को रोकने के लिये पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता घूम रहे है और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के लोगो ने इस मुद्दे को समझा है आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के लोग अपने अधिकारो की रक्षा करने के लिये कांग्रेस नेताओं का समर्थन करते हुये इस देश में जो हालात पैदा कर रहे है कि वोट चोरी करने की हिम्मत कोई न कर सके। आज यह अभियान चला है हस्ताक्षर अभियान करोड़ो लोगो के हस्ताक्षर हम दिल्ली में जाकर निर्वाचन आयोग को देंगे और दबाव बनायेंगे की जिस प्रकार से लोगो के नाम काट रहे हो और लोगो के नाम जोड़ रहे हो।  बिलासपुर में दर्जनो की संख्या में जिनकी उम्र 125 साल, 120 साल, 117 साल उनके नाम है और जिंदा है उनको मरा हुआ दिखा दिया। एस आई आर के नाम पर लाखो लोगो के नाम बिहार में काट दिये,। अनेकों स्थानों पर एक मकान में 200 से 250 वोट दिखा दिये, इस प्रकार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रमाण दिया कर्नाटक में और तथ्यों के साथ आंकड़ो के साथ दिखाया कि कैसे वोट चोरी करके चुनाव के परिणाम बदले जा रहे है। वोट के अधिकार से वंचित रहे गये तो कोई विकास का बात नहीं कर सकता। जो सबसे गरीब है, पिछड़ा, दलित आदिवासी है अगर उन लोग वोट डाल नहीं पायेंगे तो, जो हमारी आस्था है जो प्रणाली में वो पूरे खतरे में आ जायेगी। इस अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे सड़को पर जा रही है और इस मुद्दे को समझा और दबाव बने जो लोग सत्ता में बैठे है उनको लगता है कि जनता को आप भ्रमित करते रहो।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि एनएचएम के माता, बहनों हड़ताल में बैठे हुये है, युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है, किसानों के लिये डीएपी नहीं है, यूरिया नहीं है, जिससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि ये सरकार वोट चोरी कर सत्ता हासिल करने वाली है। इसलिये सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। किसानों को मरना है मरने दो, युवाओं को मरना है मरने दो, गली-गली में नकली शराब बिक रही है, ड्रग्स यहां पहुंच रहे है और बिलासपुर में रोज के रोज लाईव मर्डर केस हो रही है और हर दिन रेप, मर्डर जैसे घटनायें हो रही है। पूरा छत्तीसगढ़ कानून व्यवस्था मामला में पूरा खत्म हो चुकी है। हर वर्ग के लोग और छत्तीसगढ़ की जनता गिन रही हर एक-एक दिन कब पूरे होंगे तीन साल और कब उखाड़ कर फेंकेगे और फिर से कांग्रेस की सरकार बनायें।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं एआईसीसी महासचिव भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि आज पूरे प्रदेश में खाद की कमी हो गयी है और बिजली कटौती हो रही है और बिजली के दाम बढ़ गये है। बिजली कटौती हो रहा है साय-साय और बिजली बिल आ रहा आय बाय। इस सरकार में यही चल रहा है। छत्तीसगढ़ मे शिक्षक और एनएचएम कर्मचारियों को आंदोलन चल रहा है साथ ही मितानिन और पटवारी का भी आंदोलन चल रहा है। किसानों को मुआवजा भी नही मिल रहा है। यह सरकार कुछ भी काम नही कर पा रही है। इस सरकार में बहुत भयावह स्थिति है। छत्तीसगढ़ सरकार को न तो युवा, महिला, किसान किसी की भी चिंता नही है। सरकार को लोगो का कोई परवाह नहीं है और सरकार को कोई फर्क नही पड़ता है। छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बन गया है। रोज हत्याये, बलात्कार, चाकूबाजी की घटनायें हो रही है। इसके बावजूद सरकार को कोई चिंता नही है। सरकार ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी किया है और चुनाव आयोग भी मिला है, दोनो साथ में काम कर रहे है। राहुल गांधी ने वोट चोरी को उजागर किया और वोट चोरी के बारे में बताया कि कैसे मोदी सरकार और चुनाव आयोग मिलकर मतदाता सूची में गड़बड़िया किया है। क्योकि मतदाता सूची में एक व्यक्ति के कई सारे में वोटर आईडी बने है। सरकार तो ईवीएम में गड़बड़ी के साथ वोटर लिस्ट में भी गड़बड़ी कर रही है। मोदी सरकार ने 400 सीट का नारा दिया था लेकिन 240 सीट में सिमट गयी और गड़बड़ी नही किया होता तो 160 सीट में सिमट जाते। मोदी प्रधानमंत्री के कुर्सी में बैठे तो वोट चोरी के कारण बैठे है। इसलिये कांग्रेस पार्टी कह रही है वोट चोर गद्दी छोड़ और यह कार्यक्रम चला रही है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सभा को संबोधित करते हुये कहा कि जो गरीब परिवार के है, किसान परिवार के है, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के है वो वोट नहीं मिला है जो लोकतंत्र के लिये खतरा बन गया है।

कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, सह प्रभारी विजय जांगिड़, विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!