October 9, 2025
करवाचौथ पर बन रही सूर्य व शुक्र की युति
आज कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है। तृतीया तिथि रात्रि 10.55 तक रहेगी। इसके बाद चतुर्थी का आरंभ हो जाएगाा और करवाचौथ का व्रत कल यानी 10 अक्तूबर को रखा जाएगा।
पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक इस वर्ष करवाचौथ ज्योतिषीय दृष्टि से भी अद्वितीय है। आज से शुक्र व सूर्य की कन्या राशि में युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन, वैभव, ऐश्वर्य, भौतिक सुख और वैवाहिक जीवन का कारक माना गया है, जबकि सूर्य आत्मविश्वास, मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और सरकारी पद का प्रतीक है। यह ग्रह संयोग कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ सिद्ध होगा और उनके जीवन में सुख, समृद्धि और उन्नति के नए द्वार खोलेगा।