कोतवाली चौक में आरक्षक ने युवक को मारा थप्पड़
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सिटी कोतवाली चौक के पास कार खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में आरक्षक ने युवक को थप्पड़ मार दिया। सरेराह युवक को थप्पड़ मारने के विरोध में गोलबाजार के व्यापारी और कांग्रेस नेता कोतवाली थाने पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। काली मंदिर के सामने तेलीपारा रोड़ में रहने वाले युगल शर्मा शनिवार दोपहर दो बजे अपनी कार में सवार होकर कोतवाली चौक मानसरोवर होटल के पास पहुंचा। वहां वह कार खड़ा कर रहे थे इसी दौरान यातायात विभाग में कार्यरत सिपाही सतीष लोधी वहां पहुंचा और कार की फोटो खींचने लगा। इतने में दोनों के विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया है कि आरक्षक ने आव देखा न ताव युगल शर्मा को थप्पड़ जड़ दिया। घटना की सूचना पाकर गोलबाजार के व्यापारी और आसपास के दुकानदार, कांग्रेस नेता टाटा महराज, चुट्टी अवस्थी आदि थाने पहुंचे। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने युगल शर्मा को डॉक्टरी मुलाहिजा के लिये भेजकर मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा सीसी टीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। युगल शर्मा और आरक्षक का विवाद आखिर किस कारण हुआ है इसकी भी जांच की जा रही है। थाने पहुंचे लोगों का कहना था कि पुलिस कर्मचारी चालान काट सकता है, गाड़ी को पकड़ सकता है, किंतु किसी से मारपीट नहीं कर सकता। शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े युगल शर्मा के साथ आरक्षक द्वारा की मारपीट की घटना से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। खाकी वर्दी की गरिमा को तार-तार करने वाले आरक्षक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग भी की गई है। थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की बारिकी से जांच करने के बाद दोषी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा, इसके लिये आस पास के दुकानों में लगे सीसी टीवी कैमरे से फुटेज निकाला जा रहा है।