March 4, 2022
सड़क को घेरकर कारोबार करने वाले दुकानदारों के सामानों को निगम ने किया जब्त
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. सड़क को घेरकर कारोबार करने वालों के खिलाफ इन दिनों लगातार जब्ती की करवाई की जा रही है। अतिक्रमण अमला भीड़ भाड़ वाले इलाकों को सुव्यवस्थित करने की दिशा में काम कर रहा है। आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार दुकानदारों के सामानों को जब्त किया जा रहा है । यातायात समस्या को देखते हुए खास कर गोल बाजार, सदर बाजार इलाके में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मुंगेली नाका इलाके में अतिक्रम विभाग ने पुलिस बल के साथ दुकानदारों के सामानों को जब्त किया है।
नगर निगम के अतिक्रमण विभाग ने मुंगेली नाका परिक्षेत्र में सड़क को घेरकर दुकानदारी करने वालो के खिलाफ ताबड़तोड़ करवाई करते हुए उनके सामानों को जब्त कर लिया है। स्मार्ट बिलासपुर में यातायात की समस्या को देखते हुए राज्य स्तर योजना बनाकर काम किया जा रहा है। शहर में नगर निगम द्वारा लगातार सड़क को घेरकर दुकान सजाने वालो को सख्त चेतावनी दी गई है, इसके बाद भी लोग यातायात समस्या में बाधा डाल रहे है। मुंगेली नाका चौक के आस पास सड़क घेरकर कारोबार करने वालो की सामानों को जब्त किया गया है निगम द्वारा लगातार की जा रही करवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जब्त सामानों को छुड़ाने में चलता है सेटिंग का खेल
बेजा कब्जा कर दुकानदारी करने वालो के सामानों को जब्त कर लिया जाता है। इसके बाद दुकानदार अतिक्रमण विभाग में जुर्माना पटाकर अपना सामान ले जाते है। खेल यन्ही से शुरू होता है, अतिक्रमण विभाग के दागदार कर्मचारी बिना पर्ची के भी सामानों को छोड़ देते है क्योंकि निगम के आला अधिकारी किन किन दुकानों से कितना कितना समान जब्त किया गया इसकी जानकारी नहीं रखते। सारा कुछ सेटिंग से चलता है।