देश अब सच्चाई समझेगा व प्रधानमंत्री को अपने ‘मन की बात’ सुनाएगा
गोपालगंज. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश अब सच्चाई समझेगा व प्रधानमंत्री को अपने ‘मन की बात’ सुनाएगा।
उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान सीवान में एक सभा को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि ‘वोट चोरी’ पकड़े जाने के कारण भाजपा के नेता ‘उछल’ रहे हैं। उनका इशारा बिहार प्रदेश कमेटी के मुख्यालय ‘सदाकत आश्रम’ के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच व कुछ वरिष्ठ नेताओं के बयानों की ओर था। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी ‘वोट चोरी’ करके चुनाव जीतते हैं, लेकिन इन्हें पता लग गया है कि बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने दिया जाएगा। वोट गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को अधिकार देता है, जिससे छीनने का प्रयास हो रहा है। वोट चोरी बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान पर आक्रमण है।