सिकलसेल मरीज के लिए दंपती ने किया रक्तदान


बिलासपुर. सिकलसेल से पीड़ित एक पेशेंट को ब्लड की आवश्यकता थी। बहुत इधर उधर भटकने के बाद उसने सेवा एक नई पहल की युवा सदस्य उर्वी आहूजा से संपर्क किया। पेशेंट की परिस्थिति से द्रवित हो उर्वी ने आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के युवा प्रशिक्षक दंपति अर्चना आशीष मिश्रा  से रक्तदान का अनुरोध किया । मिश्रा दंपति ने न केवल स्वयं ही रक्तदान किया अपितु अपने सहयोगी स्टाफ ओंकार सिंग व समाज सेवी डाक्टर योगेश कन्नोजे को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया ।जिससे 4 यूनिट ब्लड प्राप्त होते ही मुंगेली से आकर शहर के निजी चिकित्सालय में एडमिट एक जरूरत मंद पेशेंट को भी ब्लड दिया गया। रक्तदान के पश्चात् मुंगेली की मूल निवासी प्रसन्नचित गृहणी एक बच्ची की मां अर्चना मिश्रा ने कहा कि मैंने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। और यह भी संयोग है कि मेरे द्वारा प्रदत्त रक्त से मेरे मायके  मुंगेली के ही एक व्यक्ति को नवजीवन मिला ।अब मै नियमित रक्तदान करूंगी ।और अन्य महिलाओं बहनों से निवेदन करूंगी ।कि इस कोरोना विभीषिका के समय आगे आकर निसंकोच रक्तदान करे । रक्तदान के लिए निरन्तर प्रयासरत उर्वी आहुजा ने बताया कि रक्तदान करवा कर उन्हे आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। मुझे इस कार्य के लिए ग्रुप के वरिष्ठ साथियों केशव बंसल व संगम सोनी  से प्रेरणा मिलती रहती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!