भाजपाइयों का हॉल जानने कुशाभाऊ परिसर में लगेगी मंत्रियों का दरबार

भाजपा कार्यकर्त्ताओं की सुध लेंगे राज्य सरकार के मंत्री,प्रदेश कार्यालय रायपुर में चलेगा पांच दिवसीय भेंट मुलाक़ात का कार्यक्रम

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा के चौथे कार्यकाल में पार्टी ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की भी सुध लेने की योजना बना ली है पार्टी कार्यकर्ताओं और सरकार के बीच समन्वय बना रहे और समय समय पर उनके अटके काम का निराकरण होंता रहे इस लिहाज से प्रदेश सरकार के मंत्री प्रदेश कार्यालय में बैठकर कार्यकताओं समस्या सुन रहें और उनका समाधान निकालने की भी कोशिश कर रहे हैं इसका पहला चरण पिछले सप्ताह ही पूरा किया गया था अब दूसरे चरण में दिनांक 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक की तिथि सुनिश्चित की गई है जिसमे
छत्तीसगढ़ शासन के अलग अलग विभागों के मंत्रीयों द्वारा बीजेपी कार्यलय कुशाभाऊ परिसर रायपुर में  कार्यकर्त्ताओं से सीधा संवाद किया जायेगा इसके लिए मंत्रियों से मिलने की तिथि और समय निश्चित किये गए हैं 13 अक्टूबर दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ शासन के वित्त और वाणिज्य मंत्री ओ पी चौधरी,14 अक्टूबर दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ शासन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव,15 अक्टूबर दिन बुधवार को लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल,16अक्टूबर दिन गुरुवार को महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े  और 17 अक्टूबर दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शासन में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाक़ात कर कार्यकर्त्ताओं के मन की बात सुनेंगे इस प्रक्रिया में भाग लेने हेतु कार्यकर्त्ताओं को मौके पर ही पंजीयन की व्यवस्था की दी है जिसका समय 1.00 बजे से 2.00 बजे के बीच निर्धारित किया गया है उसके उपरांत 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच कार्यकर्त्ता मंत्री से मुलाक़ात कर अपनी बात रख सकते हैं इस कार्यक्रम के संयोजन की जिम्मेदारी बेवरेज कोरपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने को दी गई है  उक्त जानकारी बिलासपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहित जायसवाल ने दी इस बाबत जिला अंतर्गत आने वाले सभी मण्डल अध्यक्षों को आम कार्यकर्ताओं तक सुचना पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!