बहतराई व लिंगियाडीह की 39 छात्राओं को बांटी गई सायकिल, महापौर ने कहा बच्चों के लिए दुर्गम से सुगम होगा घर से स्कूल का रास्ता
दुर्गम एवं दूरस्थ इलाकों में निवास करने वाली बालिकाओं के लिए शिक्षा प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण एवं कठिनाई भरा होता है। कठिन डगर को इस योजना ने सुगम और आसान बनाया दिया है बच्चो के सपनों को साकार करने की एक नई राह मिली है। महापौर ने कहा शासन की यह कल्याणकारी योजना बालिकाओं के लिए वरदान साबित हो रही है वहीं बालिकाओं में शिक्षा के प्रति लगन एवं उत्साह बढ़ा है। इस अवशर पर सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य अजय यादव, मनीष गढेवल, सीताराम जयसवाल, स्कूल प्राचार्य सहित स्कूल के शिक्षक,छात्र-छात्राएं व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
मूलक पेंशन योजनान्तर्गत 8 हितग्राहियों को कार्ड का किया वितरण
महापौर ने ज़ोन क्रमांक 04 में मूलक पेंशन योजनान्तर्गत पात्र 8 हितग्राहियों को पेंशन कार्ड वितरण किया गया। महापौर ने कहा कि योजना का लाभ सभी को मिल सके इसके लिए पत्र हितग्राहियों की सूची तैयार कर उन्हें योजनाओं का लाभ पार्षद और जनप्रतिनिधि उपलब्ध कराए।