April 28, 2021
विधानसभा अध्यक्ष की पुत्री का विवाह कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए हुआ संपन्न
कोरबा. डॉ. चरणदास महंत, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, सांसद, कोरबा लोकसभा की सुपुत्री डॉ. सुप्रिया का विवाह चि. अवधेश के साथ अत्यंत सादगी के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुआ, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी उपस्थित होकर नव युगल को शुभाशीष प्रदान किया। यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस विवाह कार्यक्रम में डॉ. चरणदास महंत के परिवार के मात्र 3 पारिवारिक सदस्य सम्मिलित हुए, संपूर्ण कार्यक्रम सादगी के साथ संपन्न हुआ । जो एक आदर्श और मिसाल के रूप में अनुकरणीय है।