बदलने वाले हैं इस Zodiac Sign के जातकों के दिन, Shani की Sade Saati से मिलेगी राहत


नई दिल्‍ली. यदि किसी व्‍यक्ति की कुंडली (KUndli) में शनि (Shani) की स्थिति नकारात्‍मक हो तो उसकी जिंदगी मुश्किलों से भर जाती है. उस पर शनि की साढ़े साती (Sade Sati) या ढैय्या (Dhaiya) चल रही हो तो स्थिति और भी खराब हो जाती है. ढाई साल में राशि बदलने वाले ग्रह शनि जिस राशि में रहते हैं, उसके आगे और पीछे की राशि पर भी असर डालते हैं. इस तरह हमेशा शनि की साढ़े साती और ढैय्या का असर 5 राशियों (Zodiac Signs) पर बना रहता है, वहीं जिस राशि में शनि रहते हैं उस पर उनका असर सबसे ज्‍यादा रहता है.

इस राशि के बदलने वाले हैं दिन 

अभी शनि मकर राशि में हैं. लिहाजा धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढे साती चल रही हैं. इसमें कुंभ राशि पर साढ़े साती का पहला चरण, मकर पर दूसरा और धनु राशि पर आखिरी तीसरा चरण है. धनु राशि पर शनि की साढ़े साती (Sade Sati on Sagittarius) वैसे तो 29 अप्रैल 2022 को खत्‍म होगी लेकिन अंतिम चरण कम असरकारक होता है इसलिए हर गुजरते दिन के साथ इसके जातकों की जिंदगी आसान होती जाएगी.

शुभ फल भी दे सकते हैं शनि 

जरूरी नहीं है कि शनि की साढ़े साती और ढैय्या हमेशा नकारात्‍मक फल ही दे, यदि कुंडली में शनि की स्थिति अच्‍छी हो तो इस दौरान जातक को लाभ भी मिलता है. धनु राशि के जातकों की कुंडली में भी यदि शनि शुभ भाव में हों तो उन्‍हें साढ़े साती का यह आखिरी चरण बड़ा फायदा करा सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!