प्रेस क्लब के पहुंना कार्यक्रम में भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक ने की पत्रकारों से चर्चा

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पहुंना कार्यक्रम में भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी ने आज पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय की संस्कृति का पूरी दुनिया में पालन किया जा रहा है। सोशल मीडिया में चल रही पत्रकारिता पर उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र बढ़ रहा है। इंडियन मीडिया का कारोबार 27 से 29 अरब डालर तक पहुंच चुका है। यह कारोबार आगामी समय में 65 करोड़ डॉलर पहुंच जाएगा। सोशल मीडिया के मामले भारत विश्व के 5वें स्थान पर पहुंच चुका है। रोजाना फेसबुक में 800 करोड़ से ज्यादा वीडियो देखा जा रहा है। हर आदमी का 145 मिनट समय सोशल मीडिया के लिए आरक्षित है। एक समाचार पत्र प्रति की लागत 25 रूपए पड़ती है उसे पाठकों को पांच रूपए में बेचा जा रहा है। सोशल मीडिया में कितने लोग बिना वेतन के काम कर रहे है। मीडिया में हम काम करते हैं और हम खुद अपने काम पर ऊंगली उठाते हैं ये अच्छी बात नहीं है। जिस शहर में 200 डॉक्टरों की जरूरत है वहां अगर दो लाख डॉक्टर है तो भूखमरी की स्थिति निर्मित होनी ही है, लेकिन सम्मान सबको मिलता है। अगर पत्रकार को नौकरी से निकाला जाता है कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि उसने खुद का चयन पत्रकारिता के लिए था। कोई सब्जी भाजी बेचकर भी अपना जीवन यापन कर सकता है। पत्रकारिता में सम्मान मिलता जरूर है लेकिन संघर्ष करके ही आप आगेे बढ़ सकते हैं। गोदी मीडिया का कोई अर्थ नहीं है ये तथाकथित शब्द है इसका जन्म 2014 में हुआ है। आजादी के पूर्व भी मीडिया को संघर्ष करना पड़ता था और दौर में भी मीडिया संघर्षरत है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!