शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को समग्र ब्राम्हण समाज एवं परशु सेना ने दी श्रद्धांजलि

बिलासपुर. ब्रम्हलीन हुए श्री द्वारका-शारदा पीठ व ज्योतिर्मठ पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्रद्धेय स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी को आज समग्र ब्राम्हण समाज एवं परशु सेना ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ईमलीपारा स्थित मारवाड़ी ब्राम्हण विकास भवन में शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी की छाया चित्र में पुष्पाजंलि अर्पित तथा पूजा अर्चना कर विप्र समाज ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर बृजमोहन शर्मा ने कहा की विश्व के सबसे बड़े धर्म प्रवर्तकों में एक द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद जिन्होंने जीवन पर्यन्त सनातन धर्म की रक्षा और उसके विस्तार का प्रयास किया, अपने ओजस्वी वाणी के माध्यम से सनातन धर्म का संदेश जन जन तक घर-घर तक पहुंचाया। परशु सेना के विनय शर्मा ने कहा की जगतगुरु शंकराचार्य श्रद्धेय स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का ब्रह्मलीन होना संत समाज समेत हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। सुरेश शर्मा ने कहा की सनातन धर्म के ज्ञाता रहें जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सरस्वती जी का देवलोक गमन हमारे लिए मार्गदर्शक के स्थान को रिक्त कर गया। आज के इस कार्यक्रम में मारवाड़ी ब्राम्हण समाज के संरक्षक बृजमोहन शर्मा,अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, उपाध्यक्ष सोमदत्त शर्मा,विष्णुप्रकाश शर्मा, हरिदत्त शर्मा, सचिव सुरेश शर्मा, विनय शर्मा, आशुतोष तिवारी, दाऊ शुक्ला, राजीव शर्मा, बी महेश, चट्टू अवस्थी, सनत दुबे, प्रदीप शर्मा, प्रचल चौबे, अमित शुक्ला, प्रशांत मिश्रा, नीतीश शर्मा, तोड़ी त्रिवेदी, रीतेश उपाध्याय, नारायण अवस्थी, काजू महराज, रीतेश उपाध्याय उपस्थित रहें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!