November 7, 2021
शिक्षा से ही सम्पूर्ण समाज का होता है विकास : महापौर रामशरण
बिलासपुर. सूर्यवंशी स्वराज कला मंच के तत्वाधान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बहतराई स्टेडियम के पास सूर्यवंशी भवन में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामशरण यादव कार्यक्रम में शामिल हुए। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि समाज के बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना है। समाज इस क्षेत्र में सहियोग करे हर घर मे बच्चे शिक्षित होंगे तो समाज में विकास होगा। एक साथ मिलकर काम करने से ही समाज का विकास होगा। समाजिक सदस्यों ने जो मांग हमशे की है उस काम कराया जाएगा। वृक्षारोपण, नशा मुक्ति, बेटी बेटे में फर्क न कर सबको शिक्षित करना और खर्चीला शादी कुरीति जो समाज को खोखला कर रहे उसे खत्म करना समाज का उद्देश्य है। इसके लिए समाज एकजुट होकर इस उद्देश्य को पूरा करे। सूर्यवंशी समाज स्वराज कला मंच द्वारा ठेकेदार, मजदूर, मिस्त्री, लेबरों का दीपावली मिलान समारोह में सोमनाथ यादव, कांग्रेस नेता डब्बू साहू, सखन द्रवी, आनन्द लक्ष्मी, सहित अन्य समाज के सदस्य मौजूद रहे।