August 24, 2022
लिंक रोड जोन पहुंचे कार्यपालक निदेशक, दिया बकाया वसूली अभियान तेज करने के निर्देश
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल बिलासपुर नगर वृत्त अंतर्गत लिंक रोड़ जोन के निरीक्षण में पहुंचे और अधिकारियों को बकाया वसूली अभियान तेज करने तथा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये।कार्यपालक निदेशक श्री पटेल ने लिंक रोड़ जोन के विद्युत विकास एवं विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की। वर्षाऋतु के मद्देनजर निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने तथा उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबियों का शीघ्र ही सुधार कार्य पूर्ण करने के साथ ही मीटर वाचकों का बिल तत्काल भुगतान, लाईन विस्तार हेतु लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। श्री पटेल ने बकायादार उपभोक्ताओं के सूची की समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियों को बकाया राशि वालों के विरूद्ध वसूली अभियान की कार्यवाही तेज करते हुए उनके कनेक्शन विच्छेद करने को कहा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता बी.पी.जायसवाल, कार्यपालन अभियंता पी.व्ही.एस.राजकुमार, सहायक अभियंता दीप्तेन मुखर्जी कनिष्ठ अभियंता के.सी.जोशी, हेमलता प्रधान सुश्री ए.तिर्की एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
120 लोगों ने लगाई बूस्टर डोज
विद्युत विभाग के तिफरा स्थित कल्याण भवन में वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए बूस्टर डोज हेतु वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें विभाग के 120 अधिकारी, कर्मचारियों ने बूस्टर डोज लगवाया।