May 26, 2022
सरकंडा आर.के.नगर के निरीक्षण में पहुंचे कार्यपालक निदेशक,विद्युत उपकरणों के सुधार हेतु दिये आवश्यक निर्देश
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल नगर वृत्त बिलासपुर के सरकंड़ा जोन एवं आर.के. नगर सबस्टेशन के निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने इस क्षेत्र मंे स्थापित वितरण ट्रांसफार्मरों का अवलोकन किया तथा वहां उपस्थित अधिकारियांे से ट्रांसफार्मर के रखरखाव के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई। साथ ही वितरण बाक्सों में किटकैट यूनिट लगाने, खंभों एवं तारों के संपर्क में आने वाले अवरोधों को दूर करने व उचित क्षमता के फ्यूज तार लगाने के निर्देश दिये। श्री पटेल ने नगर वृत्त के अधिकारियों से नगरीय विद्युत व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर उन्हे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करनेे के निर्देश भी दिये। उपकेन्द्रों में सभी व्हीसीबी को दूरूस्त रखने तथा रिले पैनल्स को सदैव हैल्दी बनाये रखने के लिये कहा गया।इस दौरान अधीक्षण अभियंता सी.एम.बाजपेयी, कार्यपालन अभियंता सुरेश जांगडे़, पीव्हीएस राजकुमार एवं कनिष्ठ अभियंता देव सिंह कंवर तथा शादाब उपस्थित रहे।