कोरोना योद्धाओं के परिवारों को मिलेगी 1-1 करोड़ की राशि

दिल्ली. दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 13 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया की इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया जरूर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पूरी मानवता के लिए एक भयानक संकट थी. इस संकट ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था. लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया.

सिसोदिया ने कहा कि डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया और कई कोरोना योद्धा लोगों की सेवा करते हुए शहीद हो गए. उन दिवंगत कोरोना योद्धाओं की लिस्ट भी जारी की गई है जिन्हें दिल्ली सरकार एक-एक करोड़ की सम्मान राशि देगी.

1. डॉक्टर आभा भंडारी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, दिल्ली गवर्मेंट डिस्पेंसरी, चमेलियन रोड
2. श्रीमती सीमा, सफाई कर्मचारी , लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल
3. श्री राजकुमार अग्रवाल, नर्सिंग ऑफिसर, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल
4. डॉक्टर संजय कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर(एसडीएमसी), मुनरिका
5. डॉक्टर संजीव कुमार, स्पेशलिस्ट पीडियाट्रिकस, महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल
6. श्रीमती मुनेश देवी, स्टाफ नर्स, दिल्ली गवर्मेंट डिस्पेंसरी, तिमारपुर
7. श्रीमती चीन्नेइचिंग, नर्सिंग ऑफिसर, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल
8. श्री सुरेंदर कुमार, टीजीटी गणित, सर्वोदय विद्यालय दौलतपुर
9. डॉक्टर यासिर नसीम, सीनियर रेजिडेंट, फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, ओखला
10. श्री अजय कुमार, स्टोर पर्चेज सुपरवाइजर, गुरु तेगबहादुर हॉस्पिटल
11. डॉक्टर परविंदर पाल सिंह, चीफ मेडिकल ऑफिसर, नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी, द्वारका
12. श्रीमती कमलेश, सफाई कर्मचारी, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल
13. डॉक्टर मिथलेश कुमार, सीनियर कंसलटेंट, श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल, रोहिणी

राजधानी में कोरोना की पहली और दूसरी दोनों ही लहरों के दौरान बड़ी तादाद में लोग संक्रमण का शिकार हुए थे और कई परिवारों ने अपनों को खो दिया था. लेकिन अब हालात नियंत्रण में हैं और तीसरी लहर के दौरान मरीजों की संख्या में उतना बड़ा इजाफा देखने को नहीं मिला था. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 460 नए मामले दर्द हुए और दो मरीजों की मौत हुई है. संक्रमण दर अब एक फीसदी से भी नीचे आ चुकी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!