September 16, 2022
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का प्रथम जीपीएम जिला आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव नियुक्ति पश्चात प्रथम दौरे में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर पँहुचे । प्रथम जीपीएम दौरे को लेकर जीपीएम जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों में भारी उत्साह देखने को मिला । नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज प्रातः अपने निज निवास से निकलकर कारीआम पहुँचे जहाँ उन्होंने प्राचीन गणेश मंदिर में दर्शन किया , दर्शन पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । कारीआम में स्वागत पश्चात अरुण साव का काफिला बाइक रैली के माध्यम से रोड शो निकालते हुए खोडरी होते हुए नगर भ्रमण करते हुए गौरेला पेंड्रा पहुँचा।अरुण साव के प्रथम आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा सहित विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों साहू समाज , यादव समाज ने जगह जगह मंच बनाकर फलों से तौलकर ,आरती उतारकर, गाजे बाजे , फूल मालाओं व भव्य आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत किया ।इस दौरान विभिन्न स्थानों पर अरुण साव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने की बात कार्यकर्ताओं से की । इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव , भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर , सुश्री समीरा पैकरा उपस्थित रहे ।