ध्वजा यात्रा से पूरे में छाया भक्ति और सनातन का माहौल,मंत्री राजेश अग्रवाल हुए शामिल

संत चिन्मयानंद स्वामी ने भी की सराहना,भेजा संदेश

अनवरत जारी है विधायक सुशांत की ध्वजा यात्रा,
अब तक 40 गांव कि 130 किमी की पद यात्रा पूरी हो चुकी है

28 सितंबर को रतनपुर महामाया मंदिर में होगा समापन

बिलासपुर- बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के द्वारा निकाली गई ध्वजा यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और भगवा के रंग में रंग दिया है। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में सत्य सनातन की भव्यता नज़र आ रही है,दिन ब दिन लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं। आज पांचवे दिन की यात्रा में प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने शामिल होकर ध्वजा यात्रा को अद्वितीय और अतुलनीय बताया और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में सनातन की अलख जगाने के लिए विधायक सुशांत द्वारा निकाली जा रही इस पद यात्रा को ऐतिहासिक बताया। इस दौरान मंत्री श्री अग्रवाल ने विधायक को शुभकामनाएं दी।

नवरात्रि के पावन अवसर पर बेलतरा विधनासभा में विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा निकाला गया ध्वजा यात्रा बारिश और चिलचिलाती धूप में भी अनवरत जारी है। 22 सितंबर से गिरजाबंद हनुमान मंदिर से निकली पद यात्रा में विधायक सुशांत शुक्ला ने 26 सितंबर तक 130 किमी की अपनी यात्रा पूरी कर ली है,जिसमें 40 गांव शामिल है। विदित है विधायक श्री शुक्ला द्वारा 171 किमी की ध्वजा यात्रा निकाली गई है जिसमें वें 51 गावों और 12 शहरी क्षेत्र में पद यात्रा कर रहे हैं।

नवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में सनातन धर्म की महान संस्कृति को और भी भव्यता प्रदान करने और भक्तिमय रंग में रंगने के लिए विधायक सुशांत ध्वजा यात्रा पर निकले हैं,इस दौरान क्षेत्र का सघन दौरा,ग्रामीणों से संवाद और गांवों के धार्मिक स्थानों पर जाकर मंदिरों का दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान रात्रि विश्राम रोजाना जहां यात्रा समाप्त होता है वहां करते हैं, उसके बाद अगले दिन दूसरे पड़ाव के लिए पदयात्रा पर निकल जाते हैं। ध्वजा यात्रा जहां से भी गुजर रही है ग्रामीण फूल माला और नारियल से यात्रा और विधायक सुशांत का स्वागत कर रहे हैं। यात्रा के दौरान विधायक श्री शुक्ला के साथ युवाओं की टीम,कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं

अब तक विधायक सुशांत शुक्ला नवागांव,मेलनाडीह, कर्रा (रैनपुर),जाली बेलतरा,बेलपारा,अंधियारी पारा,बगदेवा और कोरबी हरदीपारा, पथरापाली,लिम्हा, सलखा,कड़री, नेवसा, गिधौरी, टेकर, भिल्मी,पाण्डेपुर,उच्चभट्ठी,भाड़ी,बाम्हू अकलतरी,लखराम, पौंसरा,चोरहादेवरी,खैरा,डगनिया, सेलर, खपराखोल,बैमा नगोई,परसाही, उरतुम,मोहरा, मटियारी चिल्हाटी,लगरा,खैरा,फरहदा और मोपका तक की यात्रा पूरी कर चुके हैं।

चिन्मयानंद बापू ने की सराहना

विधायक सुशांत शुक्ला के ध्वजा यात्रा की पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू ने सराहना की है। अपने भेजे संदेश में बापू ने कहा की विधायक सुशांत द्वारा सत्य सनातन के लिए किया जा रहा है यह कार्य वंदनीय है। इस ध्वजा यात्रा से क्षेत्र में सनातन और भी मजबूत होगा और लोगों में सकारात्मक भाव आएगा लोग भक्ति की ओर अग्रसर होंगे।

27 सितंबर को मोपका से प्रारंभ, चुन्नी सिंह तालाब, टेलीफोन एक्सचेंज रोड,राजकिशोर नगर दुर्गा मंदिर,बजरंग चौक,वसंत विहार दुर्गा मंदिर चौक, लिंगियाडीह,अमरैया चौक दुर्गा मंदिर बहतराई चौक,खमतराई ,बिरकोना और कोनी में रात्रि विश्राम

28 सितंबर को कोनी से प्रारंभ, सेंदरी, कछार, लोफंदी, पेण्डरवा, रानीगांव, मदनपुर और रतनपुर में भव्य समापन होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!