लोक नायक स्व. बिसाहू दास महंत जी की 43वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये


रायपुर. प्रदेशभर में माटी पुत्र व लोक नायक स्व.बिसाहूदास महंत जी की 43वीं पुण्यतिथि मनायी जा रही है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं । अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश के प्रथम मंत्रिमंडल में मंत्री, छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मानवता के पुजारी श्री बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ( पुत्र ) डॉ चरणदास महंत ने उन्हें अपनी ओर से स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।


विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, ईश्वर से यही प्रार्थना है कि, हर जन्म मुझे बिसाहू दास जी की तरह पिता प्राप्त हो।  छत्तीसगढ़ के विकास और आपके आदर्शों के अनुरूप अधूरे कार्यों को पूरा करने हम सब संकल्पबध्द हैं। पुत्रवधु कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने श्रद्धेय बिसाहू दास महंत जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है, साथ ही रायपुर राजीव भवन में कांग्रेसजनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। जांजगीर, बीडी महंत उद्यान में बिसाहू दास महंत के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित है ।


बता दें कि स्व. बिसाहू दास महंत मध्य प्रदेश के लिए एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। वे राज्य में कांग्रेस द्वारा निर्मित सबसे सफल विधायक थे और उन्होंने बाराद्वार का प्रतिनिधित्व किया, जिन्हें अब निर्वाण क्षेत्रों के लिए क्रमशः एक, दो और तीन शब्दों के लिए नया बाराद्वार, नवागढ़ और चांपा के रूप में जाना जाता है। कृषि के क्षेत्र में सिंचाई के लिए नहरों का ताना-बाना बुनने में स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत जी का बड़ा योगदान रहा है, साथ ही कोसा एवं बुनकर व्यवसाय को प्रदेश से लेकर विदेशों तक जो ख्याति प्राप्त है उनमें स्वर्गीय श्री बिसाहू दास जी का अतुलनीय योगदान रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!