मनुष्य का सबसे बड़ा कर्म, दूसरों की भलाई और सहयोग होना चाहिए, जो एक संपन्न राष्ट्र का निर्माण करता है : योग गुरु महेश अग्रवाल

भोपाल . आदर्श योग आध्यात्मिक  केंद्र  स्वर्ण जयंती पार्क कोलार रोड़ भोपाल के संचालक योग गुरु महेश अग्रवाल कई वर्षो से निःशुल्क योग प्रशिक्षण के द्वारा लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की कला सीखा रहें है वर्तमान में भी ऑनलाइन माध्यम से यह क्रम अनवरत चल रहा है.

योग गुरु अग्रवाल ने बताया कि  सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून के अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से सभी सम्मानीय गुरूजी, योग साधक, प्रकृति प्रेमी, सामाजिक संस्थाओ , व्यापार संगठनों , रहवासी समितियों , खेलकूद संगठनों के, सेवा कार्य में लगे सभी संगठनों के पदाधिकारी गण एवं स्कूलों के बच्चों को सादर आमंत्रित किया गया हैं, सभी का सम्मान किया जायेगा एवं योग रत्न के सम्मान के साथ सभी सहभागी साधकों को प्रमाणपत्र डिजिटल माध्यम से दिया जायेगा | योगाचार्य डॉ फूलचंद जैन योगीराज जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा | मनुष्य का सबसे बड़ा कर्म, दूसरों की भलाई और सहयोग होना चाहिए, जो एक संपन्न राष्ट्र का निर्माण करता है –

सामूहिक योगाभ्यास करते हुए महासंकल्प लिया जायेगा  स्वयं को एक स्वस्थ, शान्तिप्रिय, आनन्दपूर्ण एवं प्रेमपूर्ण मानव बनाने का,  अपने प्रत्येक कार्य से अपने चारों और सुख, समृद्धि एवं शान्तिमय,  स्नेहपूर्ण वातावरण बनाने का,अहम् एवं अज्ञान केन्द्रित जीवन के स्थान पर योगमय, व विवेकपूर्ण जीवन जीते हुए विश्व बन्धुत्व एवं एकत्व के भाव के साथ  पूरे विश्व को  स्वयं में समाहित करने हेतु पूर्ण पुरुषार्थ करने का,वसुधैव कुटुम्बकम् के सह-अस्तित्व के सिद्धान्त के प्रति पूर्ण आस्था रखते हुए सबके प्रति, कृतज्ञ भाव से आत्मवत व्यवहार व आचरण करने का, उपस्थित हर व्यक्ति से एकात्म होने का संकल्प  लिया जायेगा |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!