खूंटाघाट डेम के पास झाड़ियों में मिली अज्ञात महिला की अधजली लाश

 

रतनपुर.महिला की अधजली लाश के मामले में रतनपुर पुलिस ने पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। बुधवार दोपहर झाड़ियों से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। जांच में सामने आया कि महिला का शव पुराना है और डिकंपोज़्ड स्थिति में मिला है। लाश के अधिकतर हिस्से सड़-गल चुके हैं, जिससे पहचान करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष के बीच आंकी जा रही है।

उसने नीले रंग की छीटदार (सिल्वर-गोल्डन प्रिंटेड) साड़ी, कत्थई-सिंदूरी रंग का पेटीकोट, नीली चुड़ियां और काला-पीला मोतियों वाला मंगलसूत्र पहना हुआ था, जिसमें एक ताबीजनुमा वस्तु बंधी हुई थी। इन वस्त्रों और आभूषणों के आधार पर पुलिस मृतका की पहचान करने में जुटी है। थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि आसपास के थाना क्षेत्रों में दर्ज सभी महिला गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बिलासपुर जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों के थानों को भी सूचना भेजी है।
मृतका की पहचान के लिए फोटो, वस्त्रों का विवरण और अन्य जानकारियां सभी पुलिस इकाइयों को साझा की गई हैं। रतनपुर पुलिस ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। यदि किसी व्यक्ति को ऐसी महिला के गुमशुदा होने की जानकारी हो या उपरोक्त विवरण से मेल खाता कोई मामला सामने आया हो, तो तत्काल थाना प्रभारी रतनपुर (9479193032, 7693913556), सउनि नरेश कुमार गर्ग (9302697101) या कंट्रोल रूम बिलासपुर (9479193099) पर संपर्क करें।

पुलिस ने कहा है कि शव की पहचान होते ही मौत के कारण और घटना से जुड़े अन्य तथ्यों का खुलासा किया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की गंभीर जांच में जुटी हुई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!