July 23, 2025
जासूसी के लिए पति ने लगवाए बेडरूम व बाथरूम में खुफिया कैमरे
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में कार्यरत एक महिला अधिकारी ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला अधिकारी का आरोप है कि उसके पति ने निजी पलों की जासूसी करने के लिए बेडरूम और बाथरूम में खुफिया कैमरे लगाए और दहेज के तौर पर 1.5 लाख रुपये की मांग करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
महिला अधिकारी ने यह शिकायत आंबेगाव पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शादी वर्ष 2020 में हुई थी। समय के साथ उसके पति को उस पर शक होने लगा और उसने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। महिला का दावा है कि उसका पति घर के हर हिस्से, यहां तक कि बाथरूम में भी छिपे कैमरे लगाकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखता था, और यहां तक कि जब वह काम पर रहता, तब भी उसे निगरानी में रखता था।