पत्नी से अवैध संबंध के चलते पति ने पुजारी को उतार दिया मौत के घाट

बिलासपुर.  जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के तखतपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की मंदिर प्रांगण में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि 30 साल के जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू, जो परसाकापा गांव के पाठ बाबा मंदिर  में पुजारी थे, मंदिर में ही रहते थे. रविवार सुबह उनकी मां मंदिर पहुंचीं, तो बेटे का शव खून से लथपथ मिला, शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे.

हत्या का कारण :- मृतक जागेश्वर पाठक, पाठ बाबा मंदिर का पुजारी था,
मंदिर के सामने खेत में अधिया खेती के दौरान आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया था, जिससे आरोपी और एवं उसकी पत्नी का 6 महीने पहले सामाजिक तलाक भी हो गया था, आरोपी मृतक से इसी अवैध संबंध के कारण बैर रखना था, और कल रात्रि में सही समय देखकर अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल की पूजा करने के बहाने उसे बाहर बुलाया और वाहन उपलब्ध ईट और सस्पेंशन पाइप से वार कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।
एएसपी ग्रामीण अर्चना झा एवं एस डी ओपी कोटा और थाना तखतपुर टीम तथा ACCU की टीम की सक्रियता से 12 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर, सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी अधिकारियों और स्टाफ ने लगातार अपराधियों की पतासाजी की और उनका काम सराहनीय और प्रशंसनीय रहा है । धमतरी पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी भी देर रात ACCU की टीम ने पकड़ा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!