भाजपा यूपीए सरकार के समय जिस महंगाई को डायन बुलाती थी वो अब मोदी सरकार की बहुरानी बन गई
रायपुर. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल सहित रोजमर्रा की वस्तुएं बढ़ती कीमतों के लिए कांग्रेस ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यूपीए सरकार के दौरान भाजपा जिस महंगाई को डायन कहती थी अब वह मोदी सरकार की बहुरानी बन गई है। मोदी सरकार की गलतनीतियों एवँ चंद पूंजीपतियों की फायदा पहुँचाने की नीयत के चलते आम व्यक्ति महंगाई की मार झेल रहा है। मोदी सरकार के बीते 7 साल के कार्यकाल के दौरान देश की जनता के ऊपर आफत आफत आया है आम व्यक्ति की कमाई घट गई है और महंगाई दोगुनी हो गई है। मोदी सरकार ने सस्ते पेट्रोल डीजल में मुनाफ़ाखोरी कर आम व्यक्ति के जेब से 20 लाख करोड़ रुपया जबरदस्ती निकाल लिया।यूपीए सरकार के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर में क्रूड ऑयल की जो कीमत थी और वर्तमान में क्रूड ऑयल की जो कीमत है उसमें काफी कमी आई है उसके बावजूद देश की जनता को पेट्रोल डीजल के मनमाने दाम चुकाने पड़ रहे हैं। पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि का खामियाजा किसानों को, ग्रहणीओं को, आम व्यक्ति को चुकाना पड़ रहा है। खाने के तेल से लेकर अरहर की दाल, उड़द की दाल, सरसों का तेल, फली का तेल, सभी कृषि यंत्र, उर्वरक की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है। आम व्यक्ति की थाली से दाल गायब हो गई है या तो दाल पतली हो गई है।