October 18, 2024

सड़क की जमीन पर गार्डन के मामले ने पकड़ा तूल, निगम आयुक्त ने जांच के लिए भेजा तो कब्जाधारी के कार्यालय में डेरा जमा बैठ गए अफसर

 मामला वीआईपी कालोनी के निस्तारी रॉड को घेर गार्डन बनाने का

बिलासपुर.  शिव टॉकिज के पीछे vip कालोनी में निस्तारी रोड को घेरकर गार्डन बना घेरने के मामले ने तूल पकड़ लिया। निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन नम्बर 5 के कमिश्नर ने स्टाफ के साथ मौके का जायजा लिया और कब्जाकर्ता के ऑफिस में बैठ गए।
सोमवार को जोन कमिश्नर अपनी टीम के साथ वीआईपी कालोनी के निस्तारी रोड पर कब्जा कर बनाये गए गार्डन का जायजा लेने पहुँचे। शिकायतकर्ताओ और परेशान कालोनीवासियों से चर्चा करने के बजाय जांच अधिकारी उन्ही कब्जाधारियों के ऑफिस में जाकर बैठ गए जिन्होंने निस्तारी रॉड पर गार्डन बना इसे घेरकर कब्जा कर रखा है। जिसको लेकर कालोनीवासियों के बीच मॉमले मे सेटिंग होने की चर्चा है।

निस्तारी यानि निस्तारी ही होता है
बताया जा रहा कि आपस मे सांठगांठ कर इस कब्जकृत गार्डन को निजी निस्तारी बता निबटाने जोर आजमाइस की जा रही है परन्तु सवाल यह उठ रहा कि निस्तार हेतु दी गई जमीन को पाटकर गार्डन बनाने का अधिकार आखिर दिया किसने क्या निस्तारी रोड की भी रजिस्ट्री इन्होंने कराई है।
चौहद्दी में निजी निस्तारी अंकित करा करोड़ो की बेशकीमती जमीन को हथियाने के इस खेल को लेकर जब निगम के भवन शाखा के एक रिटायर्ड अफसर से बात की गई तो उन्होंने पहले नाम अंकित न करने की शर्त रखते हुए बताया कि निस्तारी मतलब सिर्फ निस्तारी होता है यदि निस्तारी है तो निजी कैसे।

तो नई परिपाटी चल निकलेगी
निगम के रिटायर्ड अफसर का कहना है कि ये मामला एक नजीर है।
अगर ऐसे कब्जाधारियों को बख्शा गया , तो नगर के लोगों मे रोड पर कब्जा कर गार्डन बनाने की प्रवृत्ती बढ़ती जाएगी इसलिए इस पर रोक लगाई जानी चाहिए नही तो लोग ऐसे ही सड़क की जमीन पर कब्जा कर इस मामले का उदाहरण देंगे।

अगर ये गेट न होता
कालोनी के रहवासियों का कहना है कि इस सड़क को खोल दिया जाता है तो उन्हें आवागमन की सुविधा होगी मॉर्निंग वॉक के लिए कालोनी के बाहर नही जाना पड़ेगा। किसी अनहोनी के दौरान एक और सड़क मिल जाएगी पर यहाँ तो ऐसी भर्राशाही और दादागिरी चल रही कि कोई खुलकर कुछ बोल भी नही सकते।

 

वर्सन

मैं दूसरे मामले में गया था। सड़क पर गार्डन निर्माण की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है।- अनुभव सिंह, कमिश्नर जोन क्रमांक -5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आमचो बस्तर क्लब में मांझी-चालकी और बस्तर दशहरा पर्व के पारंपरिक सदस्यों के साथ किया दोपहर का भोजन
Next post ट्रेफिक दबाव कम करने बनेगा वैकल्पिक मार्ग
error: Content is protected !!