November 23, 2024

यातायात व नगर निगम अतिक्रमण दस्ते की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप


बिलासपुर. सिम्स चौक से सदर बाजार एवं गोल बाजार में यातायात का दबाव हमेशा रहता है ।जिसे नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस मोटर साइकिल पेट्रोलिंग करते हुए व्यवस्था बनाती रही है एवं चौक में ड्यूटीरत जवान द्वारा यातायात सुगमता से चलाया जाता रहा है।सिम्स चौक से सदर बाजार, गोल बाजार, शनिचरी रपटा रोड़,कोतवाली चौक रोड बाजार क्षेत्र होने से दुकान संचालकों द्वारा दुकान के सामने दुकान से संबंधित साइन बोर्ड, डेमो,तख़त एवं दुकान से संबंधित सामानों को इत्यादि पार्किंग स्थान पर रखे जाने से आवागमन सुगमता से नहीं हो पाता एवं दुकान के सामने पार्किंग स्थान पर वाहन पार्क नहीं हो पाती।पूर्व में  पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल  द्वारा यातायात को और सुदृढ़ व व्यवस्थित करने निर्देशित किया गया था, जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  रोहित बघेल के मार्गदर्शन में निरंतर व्यवस्था बनाई जा कर कार्रवाई भी की जा रही है।इसी तारतम्य में आज डी0एस0पी0 (यातायात)  ललिता मेहर के नेतृत्व में एवं नगर पालिक निगम, बिलासपुर के अतिक्रमण दस्ते ने संयुक्त रूप से सिम्स चौक,सदर बाजार, गोल बाजार एवं शनिचरी रपटा बाजार क्षेत्र में पार्किंग स्थान पर अतिक्रमण   कर सामानों को पार्किंग स्थान से जप्त करने की संयुक्त कार्यवाही की गई एवं यातायात को सुगम किया गया। यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा शहर के मुख्य मार्ग एवं बाजार क्षेत्र में किसी भी प्रकार से पार्किंग स्थान पर दुकान से संबंधित सामान,डेमो, साइन बोर्ड  ना रखते हुए, पार्किंग स्थान को रिक्त रखने की अपील भी की गई ताकि यातायात सुगमता से चलता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को लेकर मोदी सरकार से श्वेत पत्र में चार मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया
Next post यात्री का मोबाइल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार
error: Content is protected !!