हिजाब मामले पर फैसला देने वाले जजों सरकार ने दी ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा
बेंगलुरु. हिजाब मामले (Hijab Case) पर फैसला सुनाने वाले कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) के चीफ जस्टिस समेत तीन जजों की जान को खतरे के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा कि राज्य सरकार ने तीनों जजों को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है.
जजों को धमकी देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
बता दें कि हिजाब मामले पर फैसला देने वाले जजों को धमकी देने के मामले में एक शख्स को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में गिरफ्तार किया जा चुका है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस मामले में ‘छद्म धर्मनिरपेक्षता’ और लोगों की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को मामले की जांच करने और तमिलनाडु में गिरफ्तार किए गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए कहा है.
हाई कोर्ट ने छात्राओं की याचिका को किया था खारिज
जान लें कि कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित और जस्टिस जेएम खाजी की बेंच ने 15 मार्च को मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग की तरफ से दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था. इस याचिका में क्लास के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति मांगी गई थी.
वायरल हो गया धमकी का वीडियो
पुलिस ने बीते शनिवार को एक अज्ञात शख्स के खिलाफ एक वीडियो क्लिप को लेकर एफआईआर दर्ज की, जिसमें वो तमिल में बोल रहा था और तीन जजों को जान से मारने की धमकी दे रहा था.
सीएम बोम्मई ने कहा, ‘तमिलनाडु में कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सहित तीन जजों को मौत की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें इस देश की व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश कर रही हैं. ऐसा अतीत में कभी नहीं हुआ था.’
उन्होंने आगे कहा कि सभी को कोर्ट के फैसले का पालन करना चाहिए और इस व्यवस्था में अपील करने का मौका है. सीएम बोम्मई ने कहा कि फिर भी कुछ ताकतें लोगों को व्यवस्था के खिलाफ उकसाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ऐसी ताकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, तमिलनाडु पुलिस ने जजों को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शनिवार को मदुरै में तमिलनाडु तौहीद जमात (TNTJ) नामक संगठन के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि रहमतुल्ला नामक शख्स ने परोक्ष रूप से धमकी देते हुए झारखंड में एक जज को पिछले साल एक वाहन द्वारा कुचले जाने का जिक्र किया था.
More Stories
राष्ट्रपति ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
नयी दिल्ली : संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित...
वर्धान लिथियम प्रा. लि. करेगा देश का पहला लिथियम रिफाइनरी की स्थापना
मुंबई /अनिल बेदाग : भारत अपने ऊर्जा और औद्योगिक क्षेत्रों में एक परिवर्तनकारी क़दम उठाने जा रहा है। नागपुर, महाराष्ट्र...
‘री सस्टेनेबिलिटी और ‘आरती सर्कुलरिटी लिमिटेड’ की प्लास्टिक रिसाइक्लिंग में क्रांति लाने के लिए अभूतपूर्व पहल
मुंबई /अनिल बेदाग : री सस्टेनेबिलिटी एंड रिसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड और आरती सर्कुलरिटी लिमिटेड जो कि स्पेशियलिटी केमिकल्स की एक...
सिर पर पत्थर पटक-कर हत्या करने वाले आरोपीगण को आजीवन सश्रम कारावास
सागर । सिर पर पत्थर पटक-कर हत्या करने वाले आरोपीगण कृष्णा बाधवानी एवं अज्जू उर्फ अजय यादव को भा.द.वि. की...
रेफ्रिजरेटर के रख-रखाव, ताज़गी और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञ के सुझाव
घरेलू उपकरणों की दुनिया में रेफ्रिजरेटर गुमनाम नायक है। यह चुपचाप चौबीसों घंटे काम करता है, जिससे आपका खाना ताज़ा और...
ओबेन इलेक्ट्रिक ने गणतंत्र दिवस पर 10 नए शोरूम खोले: 22 स्थानों पर 53 मिलियन से अधिक भारतीयों तक पहुंच बनाई
अब 14 शहरों और 7 राज्यों में, ओबेन इलेक्ट्रिक FY 26 तक 50 शहरों में 100 शोरूम और सर्विस सेंटर...