कभी सुखी नहीं रहता इन लोगों का जीवन, हथेली की ये रेखा देती है ढेरों परेशानियां

नई दिल्‍ली. कुंडली की ग्रह-दशाएं जिंदगी की शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में बताती हैं. वैसे ही हाथ की रेखाएं जिंदगी में आने वाले संघर्ष और मुसीबतों के बारे में बताती हैं. हालांकि हाथ की रेखाएं बदलती रहती हैं लेकिन कुछ रेखाएं कभी नहीं बदलतीं. साथ ही हथेली के बदलाव भी कई अहम संकेत देते हैं. ऐसे में कुछ रेखाओं पर नजर रखना बहुत जरूरी है, जो अशुभ घटनाओं का इशारा देती हैं.

लगातार मुसीबतें लाती हैं ये रेखाएं 

कई बार जिंदगी में ऐसा होता है कि मुसीबतें खत्‍म होने का नाम ही नहीं लेती हैं. ऐसे बुरे वक्‍त के बारे में हस्‍तरेखा के जरिए पहले से जाना जा सकता है. ऐसे संघर्षमय समय का हाथ की 3 स्थितियों से पता किया जा सकता है.

– जिन जातकों के हथेली में किसी भी रेखा या पर्वत पर द्वीप का निशान हो उनकी जिंदगी में मुश्किलें आती हैं. द्वीप का निशान उस रेखा या पर्वत के प्रभाव को कमजोर करता है. लिहाजा जिस पर्वत या रेखा पर द्वीप का निशान होगा उसे उस क्षेत्र में बाधाएं या समस्‍याएं झेलनी पड़ती हैं.

– कुछ जातकों का हाथ ढेर सारी छोटी-छोटी रेखाओं से भरा रहता है. ऐसी स्थिति को बहुत अशुभ माना गया है. ये रेखाएं व्‍यक्ति की जिंदगी में एक के बाद एक आने वाली मुसीबतों का संकेत देती हैं. ऐसे जातकों को बीमारियों, दुर्घटनाओं, धन हानि आदि झेलनी पड़ती है. कह सकते हैं कि ये रेखाएं दुर्भाग्‍य का इशारा हैं.

– जिन जातकों की सबसे छोटी उंगली पर ढेर सारी आड़ी लाइनें हों, उन्‍हें भी जिंदगी में बहुत संघर्ष करना पड़ता है. आमतौर पर इन जातकों को मान हानि का सामना करना पड़ता है.

– हथेली में किसी भी जगह पर काले धब्‍बे होना दुर्भाग्‍य की निशानी है. ऐसे जातक न केवल ढेर सारी मुसीबतें झेलते हैं, बल्कि जिंदगी के इन हालातों के कारण निराश भी हो जाते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!