आज से चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत, धन का होगा लाभ

नई दिल्ली. ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. कुंडली में मंगल की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाता है, क्योंकि इसके शुभ रहने पर व्यक्ति का भाग्योदय संभव है. मंगल को साहस, पराक्रम, भूमि, शक्ति, शौर्य, भाई और ऊर्जा का कारक माना गया है. मंगल, मकर राशि में उच्च और कर्क राशि में नीच का होता है. मंगल देव  26 फरवरी यानि आज अपनी उच्च राशि यानि मकर में प्रवेश करने वाले हैं. मंगल के इस गोचर से कुछ राशियों का भाग्योदय होने वाला है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

मिथुन (Gemini)

कार्यों में सफलता के प्रबल योग बनेंगे. मंगल की कृपा से अमूमन हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी और व्यापार के लिए यह समय अत्यंत शुभ साबित होगा. कार्यस्थल पर आपके कार्यों की सराहना होगी. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बना रहने वाला है. किसी प्रियजन से आर्थिक लाभ हो सकता है.

सिंह (Leo) 

मंगल गोचर के दौरान आत्मविश्वास में भरपूर वृद्धि होगी. लाइफ पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे. हालांकि इस गोचर के दौरान जीवनसाथी से दूरी बनाने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा. साथ ही कार्यस्थल पर आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ होगा.

कन्या (Virgo)

मंगल गोचर की अवधि में आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. इनकम में बढ़ोतरी होने वाली है. कार्यस्थल पर मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नित का योग बनेगा. सैलरी में इंक्रीमेंट का भी योग है. गोचर की अवधि में दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. सेहत पर विशेष ध्यान रखना होगा. गोचर के दौरान जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करना अच्छा रहेगा.

वृश्चिक (Scorpio)

मंगल के गोचर से नौकरी में पदोन्नति का योग बनेगा. बिजनेस के लिए यह गोचर लाभकारी साबित होगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आएगी. परिवार के सदस्यों के साथ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे. कार्यक्षेत्र में हर किसी पर विश्वास करने से बचें.

धनु (Sagittarius)

धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. मंगल का गोचर शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए वरदान साबित होगा. गोचर के दौरान किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. लव पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का अच्छा समय व्यतीत करेंगे.

कुंभ (Aquarius)

मंगल का गोचर बिजनेस के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. गोचर की अवधि में वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आकस्मिक धन लाभ का प्रबल योग है. कर्यों में सफलता मिलेगी. फिजूलखर्च पर नियंत्रण कर सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!