May 21, 2021
महिला कांग्रेस ने “प्रयास”कार्यक्रम के तहत लोगों को मास्क, सेनीटाइजर, फल तथा बिस्किट वितरित किए
बिलासपुर. जिला महिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण द्वारा भारत रत्न स्व.राजीव गॉधी जी की पुण्यतिथि पर “” प्रयास कार्यक्रम “” के तहत निर्धन लोगो के बीच जाकर 30 वीं पुण्यतिथि पर कोविड- 19 का पालन करते हुऐ सर्वप्रथम राजीव जी की प्रतिमा मे जाकर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुस्मिता देव व राज्यसभा सांसद और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलो देवी नेताम के निर्देशानुसार पंचायती राज के जनक, संचार क्रांति व आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गॉधी जी की पुण्यतिथि पर निर्धन लोगो के बीच जाकर उन्हे फल व बिस्किट का वितरण किया गया । जिलाध्यध अनिता लव्हात्रे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हमारे मुखिया भूपेश बघेल द्वारा आज स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के दिन फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और कृषि सहायता हेतु (राजीव गॉधी किसान न्याय योजना) की राशि किसानों के खाते में डालकर यह साबित किया है कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। इस योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक किसान भाईयो को लाभ मिलेगा । जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक व ग्रामीण क्षेत्र की बहनो से आग्रह किया है कि हम सभी इस महामारी के दौर से गुजर रहे है। सभी लोग बिना किसी डर के वेक्सिन लगवायें, सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग करे । उन्होंने कहा कि गॉधी परिवार ने देश के लिए जो बलिदान दिया है उसका ऋण हम कभी नही चुका सकते । स्व.राजीव गॉधी जी की पुण्यतिथि पर हम संकल्प लें कि जाति व धर्म के नाम पर देश को बाटने वालों का हम डट कर सामना करेंगे।भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है । कांग्रेस ही एक एेसी पार्टी है जो सभी धर्मो का सम्मान करती है। इस कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे , जिला उपाध्यक्ष प्रतिमा सहारे व सदस्य ललिता समेत अनेक महिलाएं उपस्थित थीं।