June 7, 2021
वार्ड क्रमांक 23 में नाली निर्माण का औचक निरीक्षण करने पहुंचे महापौर
बिलासपुर. नगर निगम के महापौर रामशरण यादव रविवार की देर रात शहर के वार्ड क्रमांक 23 में किए नाली निर्माण का जायजा लेने अचानक पहुंचे। इस दौरान फोन के माध्यम से नगर निगम के इंजीनियर तथा ठेकेदार को नाली से लगे गड्ढे में स्लैब डालकर निर्माण करने के अतिरिक्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बारिश का मौसम सिर पर है, ऐसे में काम पूरा करने में देर होने से आम जनों को समस्या हो सकती है। इसलिए इस निर्देश का अति शीघ्र पालन कर कार्यवाही करें।