मितान बन जुड़वा बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट देने महापौर खुद पहुंचे आवेदक के घर

बिलासपुर. मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र के निवासी अपने जरूरी प्रमाण-पत्रों को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत ही मुंगेली नाका निवासी गोविंद केशरवानी को उनके नवजात जुड़वा बच्चे अथर्व और अवनि केशरवानी का जन्म प्रमाण-पत्र घर बैठे मिला। महापौर श्री रामशरण यादव खुद प्रमाण-पत्र लेकर आवेदक के घर पहुंचे।आवेदक गोविंद केशरवानी ने अथर्व के जन्म प्रमाण-पत्र का आवेदन टोल फ्री नंबर 14545 पर किया था, पांच घंटे के भीतर ही उसे प्रमाण-पत्र घर बैठे ही उपलब्ध हो गया। इससे पहले 11 मई को अपनी पुत्री अवनि केशरवानी के लिए भी आवेदक गोविंद केशरवानी द्वारा अपाईंटमेंट तय किया गया था,दोनों नवजात के जन्म प्रमाण-पत्र को लेकर महापौर श्री रामशरण यादव  अपर आयुक्त श्री राकेश जायसवाल के साथ आज आवेदक के घर पहुंचे। महापौर के द्वारा स्वयं प्रमाण-पत्र लेकर पहुंचने पर केशरवानी परिवार ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही नागरिको की सुविधा के लिए मान.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा शुरू की गई इस योजना की सराहना किए।
13 तरह के प्रमाण-पत्र मिलेंगे
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 13 तरह के प्रमाण-पत्र के लिए टोलफ्री नंबर 14545 पर काल किया जा सकता है। काल मिलने पर आवेदक की सहायता के लिए मितान घर पहुंचते हैं और जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के बाद तैयार प्रमाण-पत्र को आवेदक को घर पहुंचाकर देते हैं। लोगों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज़ के नकल के लिए अनुरोध, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, दुकान पंजीकरण, भूमि की जानकारी, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार जैसी सर्विस घर बैठे दी जा रही है। इसके लिए आवेदन करने के लिए टोल फ़्री नम्बर-14545 पर कॉल किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!