November 25, 2024

स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतने वाले प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को महापौर ने किया सम्मानित

बिलासपुर. शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 19-20 में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिन बच्चो के द्वारा गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किये गये हैं।‌ उन्हें छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मनित किया गया।बिलासपुर जिले में सत्र 2018-19 में 62 एवं सत्र 2019-20 में 67 बच्चो ने यह योग्यता प्राप्त की ।इस पुरस्कार में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालो को 21000 रु सिल्वर मेडल प्राप्त करने वालो को 15000 रु एवं ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने वालो को 10000 रु नगद पुरस्कार के रूप में यह राशि प्रदान की गई है।आज नगर पालिक निगम बिलासपुर के महापौर ने प्रतीकात्मक के रूप में 6 बच्चो को यह राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई है।इस अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पी दाशरथी, सहायक सञ्चालक संदीप चोपडे, एम आई एस अखिलेश मेहता, जिला क्रीड़ा अधिकारी अजित भारती एवं क्रीड़ा अधिकारी अख्तर खान उपस्थित थे।यहां उल्लेखनीय है कि जिले के बच्चों ने सन 2019-20 में 28 स्वर्ण पदक पांच रजत पदक और 34 कांस्य पदक मिलाकर कुल 67 पदक जीते थे वहीं इसके 1 साल पूर्व सन 2018-19 मैं 26 स्वर्ण पदक 15 और 21 कहां से प्रोजेक्ट को मिलाकर कुल 62 पदक जीते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सभी बलों के सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के आयुक्त
Next post स्व. राजीव गांधी की तीसवीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसजन उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देंगे श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!