July 31, 2023
महापौर ने किया सफाई कार्य का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
वार्ड क्रमांक 22 व 49 के रहवासियों को मिली राहत
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 22 व 49 का निरीक्षण किया। जाम नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। सेनेटरी इंस्पेक्टर व सुपरवाइजरों को नियमित साफ-सफाई पर ध्यान न देने पर फटकार लगाई।
नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 22 आई बंगला व वार्ड क्रमांक 49 बहतराई स्टेडियम के सामने स्थित नालियों की सफाई का निरीक्षण किया। साथ ही निगम के उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन श्री राजेश शुक्ला, वार्ड पार्षद श्री राकेश वर्मा, जोन कमिश्नर श्री खेल कुमार पटेल, अभियंता श्री आशीष कश्यप, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री प्रमोद दुबे, सुपरवाइजर श्री संजय श्रीवास, श्री मनीष खूंटे, परमेश्वर, संदीप चौधरी, धरम, राकेश वर्मा, प्रेम शंकर राठौर, धीरज गेड़ेकर एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।
प्राइमरी स्कूल का किया निरीक्षण
नगर निगम महापौररामशरण यादव ने वार्ड क्रमांक 13 मंगला धुरीपारा में प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया तथा वार्ड क्रमांक 21 मंगल भवन क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चेयरमेर श्री राजेश शुक्ला, वार्ड पार्षद श्री कमल भाई पटेल, सीमा घृतेश लहरे, जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री प्रमोद दुबे, श्री प्रभात जोशी, सुपरवाइजर शरद श्रीवास्तव, राजकमल पनिक, सत्यम, राहुल यादव, प्रेमशंकर राठौर, संदीप चैधरी, राकेश वर्मा, धीरज गेड़ेकर एवं नगर निगम कर्मचारी उपस्थित थे।