चांटीडीह मेला स्थल का महापौर ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई के साथ नदी में कच्ची सड़क बनने के दिए निर्देश
बिलासपुर. महाशिवरात्रि में लगने वाले चांटीडीह मेला से पहले स्थल का महापौर रामशरण यादव ने रविवार को निरीक्षण करने पहुंचे। महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि मेन रोड़ गोंडपारा से चांटीडीह मेला स्थल तक जाने वाले अरपा नदी मार्ग को कच्ची सड़क के रूप नदी में पाइप डाल कर हर वर्ष की भांति निर्माण किया जाए। ताकि महाशिवरात्री में मंदिर दर्शन व मेला परिसर तक जाने में परेशानी न हो। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि शहर सहित आँचल के लोगों में चांटीडीह के मंदिर को लेकर श्रद्धा हैं हर वर्ष यहाँ महाशिवरात्रि में भव्य मेला लगता हैं।। शहर सहित आस पास के लोग बड़ी संख्या में दर्शन के साथ मेला घूमने आते है ऐसे में इन्हें किसी तरह की कोई समस्या न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। नदी से कच्ची सड़क के साथ ही मंदिर परिसर और मेला स्थल की साफ सफाई का निर्देश निगम के अधिकारियों को दिया गया है।
बौद्ध समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए महापौर
त्रिवेणी भवन व्यापार विहार बिलासपुर में रविवार को बौद्ध समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2021 में मुख्य अतिथि के रूप से बिलासपुर महापौर रामशरण यादव शामिल हुए उनके साथ सभापति शेख नजीरुद्दीन, श्रीमति रितू शैलेश पाण्डेय, पूर्व पार्षद नरेन्द्र रामटेके, पूर्व पार्षद महेश चंद्रिकापुरे, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति अनिता लव्हात्रे, पार्षद कु. स्वर्णा शुक्ला, राजकुमार तिवारी, कमलेश लव्हात्रे, सारंग हुमने, हरिराम हुमने, पूर्व पार्षद संघमित्रा रामटेके, और समाज के वरिष्ठ नागरिक आदि मौजूद रहे ।