फेडरेशन के धरना प्रदर्शन रैली को सफल बनाने बैठक सम्पन्न

बिलासपुर. फेडरेशन के प्रांतिय निकाय के आहवाहन पर केन्द्र के समान लंबित महंगाई भत्ता तथा सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिलो में फेडरेशन के आन्दोलन के द्वितीय चरण में 29 जून को होने वाले एक दिवसीय प्रदर्शन रैली कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा जावेगा। फेडरेशन के संयोजक डाॅ. बी.पी. सोनी एवं महासचिव जी.आर. चन्द्रा एवं प्रवक्ता किशोर शर्मा ने बताया कि फेडरेशन के प्रांतिय पर्यवेक्षक श्री राकेश शर्मा, अजय तिवारी एवं उमेश मुदलियार की उपस्थिति में इस प्रदर्शन की आवश्यक तैयारी करने आज जिला फेडरेशन की महत्वपूर्ण बैठक पुराने कम्पोजिट बिंडिंग के शिक्षा विभाग के कक्ष क्रमांक 6 में आयोजित की गई। प्रान्तीय पर्यवेक्षकों ने बैठक को संबोधित करते हुये कहाॅ कि प्र्रदेश के सभी कर्मचारियों को एकजुटता के साथ सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल होकर समस्त कार्यालय एवं शिक्षण सस्थाएं बंद किया जावेगा। इसके लिये सभी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में फेडरेशन के पदाधिकारी द्वारा शत् प्रतिशत कर्मचारियों की प्रदर्शन में उपस्थिति हेतु सम्पर्क कार्यक्रम चलाया जावेगा। इसके साथ ही जिला फेडरेशन के पदाधिकारी एवं विकासखण्ड पदाधिकारियों ने भी हड़ताल को सफल बनाने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये।  बैठक का संचालन किशोर शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन डाॅ. बी.पी. सोनी द्वारा किया गया। आज के इस बैठक में डाॅ. बी.पी. सोनी, जी.आर. चन्द्रा, राजेन्द्र दवे, जगत मिश्रा, बिन्द्रा प्रसाद, परस कौशिक, श्रवण कुमार कश्यप, किशोर शर्मा, आलोक परान्जपे, विनोद तिवारी, गोपाल धू्रव, उपेन सिंह ठाकूर, चंद्रशेखर यादव, रामकुमार यादव, जनकराम साहू, दिप्ती गुप्ता, उमेश कश्यप, चंद्रशेखर पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, लक्षमण सिंह पोर्त, भुषण प्रसाद पाण्डेय, राजेश तम्बोली, आनंद कुमार तिवारी, नागेन्द्रधर शर्मा, विद्यानंद साहू, आदि पदाधिकारी साथी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!